Begin typing your search...

बिहार चुनाव 2025: दामाद-समधन से लेकर बहू तक... जानिए कौन हैं वे 6 उम्मीदवार, जिन्हें जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने दिया टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित करते हुए सभी को सिंबल सौंप दिया. खास बात यह है कि जीतन राम मांझी ने अपनी बहू दीपा मांझी, दामाद प्रफुल्ल मांझी और समधन ज्योति देवी को भी मैदान में उतारा है. मांझी ने कहा कि HAM गठबंधन धर्म निभाते हुए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और महिला सशक्तिकरण पर जोर देगी.

बिहार चुनाव 2025: दामाद-समधन से लेकर बहू तक... जानिए कौन हैं वे 6 उम्मीदवार, जिन्हें जीतन राम मांझी की पार्टी HAM ने दिया टिकट
X
( Image Source:  x.com/jitanrmanjhi )

Bihar Election 2025 HAM candidates list: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही छोटे दलों ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा और सिंबल वितरण शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने मंगलवार को अपने सभी 6 विधानसभा उम्मीदवारों को सिंबल सौंप दिया. पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुद इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने उम्मीदवारों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि HAM इस बार बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएगी.

मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी जनता के भरोसे के साथ मैदान में उतरी है और हर प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जनता से सीधे जुड़े जमीनी नेता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि HAM गठबंधन धर्म निभाते हुए अपनी तय सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. विश्लेषकों के मुताबिक, मांझी का यह कदम महागठबंधन के भीतर दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सीट बंटवारे पर असंतोष के बावजूद उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया.

HAM के छह उम्मीदवार और उनका राजनीतिक प्रोफाइल

1- दीपा मांझी (इमामगंज सीट)

दीपा मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं. वे इमामगंज सीट से चुनाव मैदान में हैं, जो हमेशा से मांझी परिवार का राजनीतिक गढ़ रही है. दीपा अपने क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के मुद्दों पर सक्रिय रही हैं और उन्हें स्थानीय स्तर पर मजबूत जनसंपर्क के लिए जाना जाता है.

2- अनिल कुमार (टिकारी सीट)

टिकारी से उम्मीदवार अनिल कुमार पार्टी के पुराने नेता हैं और लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए हैं. उन्हें टिकारी क्षेत्र में विकास और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर मजबूत पकड़ रखने वाला नेता माना जाता है. पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उम्मीद की है कि वे युवाओं और किसानों के वोट आकर्षित करेंगे.

3- ज्योति देवी (बाराचट्टी सीट)

ज्योति देवी, जीतन राम मांझी की समधन हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. बाराचट्टी से उन्हें टिकट देकर पार्टी ने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने का संदेश दिया है. वे स्थानीय स्तर पर महिला शिक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर काम करती रही हैं.

4- रोमित कुमार (अतरी सीट)

अतरी से प्रत्याशी रोमित कुमार एक युवा चेहरा हैं और पार्टी के सबसे सक्रिय युवा नेताओं में गिने जाते हैं. वे किसानों और मजदूरों के हक की आवाज बुलंद करते रहे हैं. पार्टी उन्हें युवा वर्ग को आकर्षित करने वाले उम्मीदवार के रूप में देख रही है.

5- प्रफुल्ल कुमार मांझी (सिकंदरा सीट)

सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी, जीतन राम मांझी के दामाद हैं. वे लंबे समय से दलित और पिछड़े वर्ग के हक में काम कर रहे हैं. सिकंदरा में उनका मजबूत जनाधार माना जाता है. पार्टी ने उन्हें अपने पारिवारिक और सामाजिक जुड़ाव के चलते मैदान में उतारा है.

6- ललन राम (कुटुंबा सीट)

कुटुंबा से उम्मीदवार ललन राम पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं और कई वर्षों से संगठन को मजबूत करने में सक्रिय रहे हैं. वे स्थानीय स्तर पर शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठाते रहे हैं.

महिला सशक्तिकरण पर जोर

HAM ने अपनी सूची में दो महिला उम्मीदवारों, दीपा मांझी और ज्योति देवी, को टिकट देकर महिला सशक्तिकरण पर स्पष्ट संदेश दिया है. पार्टी सीमित सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन उसकी रणनीति दलित, महादलित और पिछड़े वर्ग के वोट बैंक को मजबूत करने की है.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि HAM भले ही सिर्फ छह सीटों पर मैदान में है, लेकिन कई सीटों पर गठबंधन के नतीजों को प्रभावित करने की स्थिति में रह सकती है.

Politicsबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख