Begin typing your search...

Bihar Election 2025: CPI (ML) ने जारी की 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दीघा से सुशांत सिंह राजपूत की बहन को मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर CPI (ML) ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. काराकाट से अरुण सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी और अगिआंव (SC सीट) से शिव प्रकाश रंजन को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम को दीघा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.

Bihar Election  2025: CPI (ML) ने जारी की 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दीघा से सुशांत सिंह राजपूत की बहन को मिला टिकट
X
( Image Source:  CPI (ML) )

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर CPI (ML) ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. काराकाट से अरुण सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी और अगिआंव (SC सीट) से शिव प्रकाश रंजन को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम को दीघा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.

CPI (ML) की लिस्ट के मुताबिक, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा, अरवल से महानंद सिंह और पालीगंज से संदीप सौरभ को टिकट दिया गया है. वहीं फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम , दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा और भोरे से जितेंद्र पासवान को टिकट दिया गया है.

जारी लिस्ट के मुताबिक, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर से फूल बाबूसिंह और कल्याणपुर से रंजीत राम को टिकट दिया गया है. वहीं. बलरामपुर से महबूब आलम को प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट

इससे पहले, बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय के नाम शामिल थे. सम्राट चौधरी को तारापुर से, जबकि मंगल पांडेय को सीवान से प्रत्याशी बनाया गया है.

CPI (ML) ने क्या कहा?

CPI (ML) ने कहा कि सूची में शामिल उम्मीदवारों का चयन पार्टी की रणनीति और स्थानीय समीकरणों को ध्यान में रखकर किया गया है. पार्टी ने हर जिले में अपनी स्थिति मजबूत करने और किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के मुद्दों को चुनावी मंच पर उठाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी का मानना है कि बिहार की राजनीतिक परिस्थिति में वामपंथी और स्थानीय मुद्दों पर फोकस रखने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारना बेहद जरूरी है.

CPI (ML) ने यह भी कहा कि उनके उम्मीदवार मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और कमजोर वर्गों के हितों को प्रमुखता देंगे. पार्टी का उद्देश्य महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति तैयार करना और बिहार विधानसभा में अपना प्रभाव बढ़ाना है.

दो चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 243 सीटों पर दो चरणों में होंगे, जिनकी वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी, और मतगणना 14 नवंबर को निर्धारित है. CPI (ML) का मानना है कि इस चुनाव में उनके उम्मीदवारों का मजबूत प्रदर्शन पार्टी की साख और आगामी राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करेगा.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025Politics
अगला लेख