Begin typing your search...

बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने पहली सूची जारी की, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित; किसे कहां से मिला टिकट?

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली उम्मीदवार सूची जारी की है. कुल 71 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीवान से टिकट मिला. जानिए पूरी सूची और राजनीतिक समीकरण.

बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने पहली सूची जारी की, 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित; किसे कहां से मिला टिकट?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Oct 2025 3:18 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें कई दिग्गज नेता और स्थानीय राजनीतिक चेहरे शामिल हैं. पार्टी ने खासतौर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीवान से टिकट दिया है, जो राजनीतिक समीकरण और जातीय विविधता को ध्यान में रखते हुए तय किया गया माना जा रहा है.

सूची में कई बड़े नामों को शामिल किया गया है, जबकि कुछ नेताओं की सीटें कट गई हैं. लालगंज से संजय कुमार सिंह, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, बांका से रामनारायण मंडल और पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को टिकट मिला है. वहीं, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद का टिकट इस बार कट गया है. बेगुसराय से कुंदन कुमार को टिकट मिला है. इन बदलावों से राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बन गया है.

राजनीतिक और जातीय समीकरणों का ध्यान

बीजेपी ने इस बार उम्मीदवारों के चयन में जातीय समीकरण और स्थानीय समीकरण पर विशेष जोर दिया है. पार्टी का मकसद है कि चुनाव में सभी प्रमुख समुदायों और क्षेत्रों का संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए. इस रणनीति से पार्टी उम्मीद करती है कि पहले चरण में उन्हें मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलेगी और एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ तालमेल भी बेहतर रहेगा.

सियासी हलचल और एनडीए की नजर

सूची जारी होते ही बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गई है. अब सबकी निगाहें एनडीए के बाकी सहयोगी दलों की उम्मीदवार घोषणाओं और सीट बंटवारे पर टिकी हैं. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह सूची केवल शुरुआत है और आने वाले हफ्तों में गठबंधन की सीटिंग रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर नई बहसें देखने को मिल सकती हैं.

किस किस को मिला टिकट

  • सम्राट चौधरी – तारापुर
  • विजय सिन्हा – लखीसराय
  • मंगल पांडे – सीवान
  • रामकृपाल यादव – दानापुर (पूर्व सांसद)
  • तारकिशोर प्रसाद – कटिहार
  • संजीव चौरसिया – दीघा
  • श्रेयसी सिंह – जमुई
  • ओम प्रकाश यादव – सीवान
  • कर्णजीत सिंह – दरौंदा
  • मिश्रीलाल यादव – अलीनगर
  • मीना देवी – सीतामढ़ी
  • विजय कुमार खेमका – पूर्णिया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख