हमें कोई नाराजगी नहीं है... NDA में सीट शेयरिंग फाइनल होने पर बोले जीतन राम मांझी, जानें अन्य नेताओं ने क्या कहा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की NDA सीट शेयरिंग पर HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें छह सीटें मिलने पर कोई आपत्ति नहीं है. यह हाई कमांड का निर्णय है. दोनों दलों ने स्पष्ट किया कि वे NDA के साथ सहयोग और चुनावी रणनीति में बने रहेंगे. आइए, जानते हैं कि अन्य नेताओँ ने सीट शेयरिंग पर क्या कुछ कहा है...

Bihar Elections 2025 seat sharing, NDA seat distribution: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों का बंटवारा 12 अक्टूबर को फाइनल हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) 101-101 सीटों पर, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने X पर एक पोस्ट कर एनडीए में सीट शेयरिंग तय होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं. वे सभी बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं.
सीट शेयरिंग पर क्या बोले जीतन राम मांझी?
HAM के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पार्टी को अगर इस बार केवल छह सीटें मिली हैं, तो वह इसे हाई कमांड के निर्णय के रूप में स्वीकार करती है. उन्होंने कहा, "संसद में हमें केवल एक सीट मिली थी, क्या हम नाराज हुए? इसी तरह यदि हमें छह सीटें मिली हैं, तो हम संतुष्ट हैं और हमें कोई शिकायत नहीं है."
हम किसी और की सीट शेयरिंग की चिंता नहीं कर रहे: यश पासवान
Rashtriya Lok Janshakti Party (RLJP) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस के पुत्र यश पासवान ने कहा, "परसों तक RLJP की स्थिति और भूमिका स्पष्ट हो जाएगी. हम किसी और की सीट शेयरिंग की चिंता नहीं कर रहे."
शुरू से ही सभी में सहमति थी: अजय आलोक
बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, "विधानसभा चुनाव उसी अनुपात में लड़ा जा रहा है, जैसे लोकसभा चुनाव हुए थे. शुरू से ही सभी में सहमति थी."
अजय आलोक ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार फिर से बनेगी. इसका मार्गदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर कांग्रेस ने कसा तंज
NDA में सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि HAM को 6 सीटें दी गई हैं और उपेंद्र कुशवाहा को भी 6 सीटें मिली हैं, जिससे सवाल उठता है कि क्या कुशवाहा समुदाय की बिहार में केवल इतनी ही अहमियत है. उन्होंने आगे पूछा कि क्या मांझी समुदाय, जो बिहार के केवल 3% मतदाता हैं, केवल 6 सीटों के हकदार हैं. मनोज कुमार ने सवाल उठाया कि क्या जीतन राम मांझी को उनके 6 सीटों के साथ सम्मान मिला, कुशवाहा को 6 सीटों पर सम्मान मिला, या फिर चिराग पासवान को 29 सीटों पर उनकी मांग के अनुसार सम्मान मिला.
वहीं, INDIA गठबंधन के सीट फॉर्मूले पर मनोज कुमार ने भरोसा जताते हुए कहा, "चिंता मत कीजिए. जैसा मैंने पहले कहा था, मैं आज फिर कह रहा हूं. कल तक तस्वीर साफ हो जाएगी. हमारा INDIA गठबंधन बिहार में सरकार बनाएगा और इसकी शक्ति बिहार के लोगों से आएगी."
विजय अभियान का श्रीगणेश हो गया है: राजीव रंजन प्रसाद
JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने सीट शेयरिंग पर खुशी और विश्वास जताया. उन्होंने कहा, "इस विजय अभियान का श्रीगणेश हो चुका है. यह एक शानदार शुरुआत है. हम पूरी ताकत से मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज करेंगे."