Begin typing your search...

बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति! BJP-JDU को 100 से ज्यादा सीटें, LJP-HAM और RLM को कितनी सीट मिली?

बिहारविधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA के सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है. बीजेपी को लगभग 101 और JDU को 102 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि चिराग पासवान की LJP को 26 सीटें, जीतनराम मांझी की HAM को 8 और उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी की उम्मीदवार सूची 11-12 अक्टूबर को दिल्ली में तय होगी और 13 अक्टूबर को सभी घटक दलों की संयुक्त घोषणा होने की संभावना है. इस सीट बंटवारे के साथ NDA ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति!  BJP-JDU को 100 से ज्यादा सीटें, LJP-HAM और RLM को कितनी सीट मिली?
X
( Image Source:  ANI )

Bihar Election 2025 NDA Seats Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच सहमति बन गई है. हालांकि, अंतिम रूप से 1-2 सीटों में फेरबदल हो सकता है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पुष्टि की है कि शनिवार की शाम तक इस समझौते की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और JDU प्रत्येक 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसका मतलब है कि JDU को लगभग 102 और बीजेपी को 101 सीटें मिल सकती हैं. बाकी बची हुई 40 सीटों में से, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) को 26 सीटें मिल सकती हैं। इसके अतिरिक्त, चिराग पासवान को राज्यसभा की एक और बिहार विधान परिषद (MLC) की दो सीट भी मिल सकती है. चर्चाएं चल रही हैं कि चिराग अपनी मां रीना पासवान को राज्यसभा भेज सकते हैं.



HAM को 8 और RLM को मिल सकती हैं 6 सीटें

इसके अलावा, जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6 सीटें मिल सकती हैं. उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा की सदस्यता भी मिल सकती है, जिससे उनकी कुल सीटों की संख्या बढ़ सकती है.


13 अक्टूबर को जारी हो सकती है एनडीए उम्मीदवारों की लिस्ट

बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची 11 और 12 अक्टूबर को दिल्ली में तय की जाएगी. 13 अक्टूबर को सभी घटक दलों की संयुक्त घोषणा की संभावना है, जिसमें सीटों का अंतिम वितरण और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. इसके बाद, प्रत्येक दल अपनी-अपनी उम्मीदवारों की सूची अलग से जारी कर सकता है.



इस सीट बंटवारे के साथ, NDA ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. अब यह देखना होगा कि यह गठबंधन चुनावी मैदान में किस तरह से प्रदर्शन करता है.

बिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2025चिराग पासवानPolitics
अगला लेख