Begin typing your search...

सीमांचल में अच्‍छी पहुंच, MBA और PhD की डिग्री; जानें बिहार बीजेपी के नए अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल को

Dilip Jaiswal: दिलीप जायसवाल मंगलवार को बिहार के भाजपा अध्यक्ष की शपद लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी हो चुकी है. जायसवाल की बिहार में पिछड़ा वर्ग में अच्छी पहुंच है. बिहार साल 2009 में वह पहली बार एमएलसी बनाए गए थे. हाल में उन्होंने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दिया. अब वह पार्टी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

सीमांचल में अच्‍छी पहुंच, MBA और PhD की डिग्री; जानें बिहार बीजेपी के नए अध्‍यक्ष दिलीप जायसवाल को
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 4 March 2025 12:11 PM

Bihar BJP: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 6 महीने बाकी हैं लेकिन राज्‍य में सियासी पारा गरम है. पिछले दिनों नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल विस्‍तार को इसी से जोड़कर देखा गया जिसमें राज्‍य के जातीय समीकरण को साधने की कोशिश दिखी. अब भाजपा को आधिकारिक रूप से नया प्रदेश अध्‍यक्ष मिल रहा है. दिलीप जायसवाल प्रदेश पार्टी अध्यक्ष की शपथ लेंगे.

दिलीप जायसवाल ने हाल ही में नीतीश कैबिनेट में राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था. अब वह भाजपा अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले हैं. यह कार्यक्रम बापू सभागार में आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम में 15 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. आइए जानते हैं दिलीप जायसवाल के बारे में.

कौन हैं दिलीप जायसवाल?

दिलीप जायसवाल बिहार के खगड़िया के रहने वाले हैं. उनका बिहार में काफी नाम है. वह कलवार जाति से आते हैं. उन्होंने MSC, MBA, PhD और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है. साल 2009 में वह पहली बार एमएलसी बनाए गए थे. उसके बाद जायसवाल अररिया, पूर्णिया और किशनगंज से तीन बार एमएलसी बने. वह भाजपा के कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उन्हें करीब 20 साल का अनुभव है और दिलीप अमित शाह के खास माने जाते हैं.

भाजपा ने जायसवाल के काम को देखते हुए, उन्‍हें सिक्किम का प्रभारी भी बनाया था. सीमांचल में उनकी अच्छी पहुंच मानी जाती है. वो वैश्य समाज से आते हैं उनकी पिछड़ा, अति पिछड़ा के अलावा मुस्लिम समुदाय में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. यही वजह है कि लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं.

पिछले महीने छोड़ा था पद

हाल ही में दिलीप जायसवाल ने नीतीश सरकार में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री और भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. जायसवाल ने बताया था कि उन्होंने बीजेपी की एक व्यक्ति, एक पद की नीति का पालन करते हुए ऐसा किया.

India News
अगला लेख