चुनाव से पहले मुसीबत में तेज प्रताप यादव! जानें किस गलती के कारण महुआ में दर्ज हुई FIR
Bihar Assembly Election 2025: महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. इस गाड़ी को पुलिस जैसी पहचान दिखाई दे रही थी, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी कर ली है. उम्मीदवारों की लिस्ट और चुनावी दावे किए जा रहे हैं. इस बीच जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं एवं बिहार की महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव पर बड़ी मुसीबत आ गई है.
जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप पर चुनावी प्रचार के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप है. इसलिए पुलिस ने FIR दर्ज की है. चुनाव से पहले ही उनके खिलाफ शिकायत से मामला बिगड़ सकता है. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
तेज प्रताप यादव के खिलाफ आचार-संहिता उल्लंघन के तहत FIR दर्ज की गई है, क्योंकि उन्होंने 16 अक्टूबर को नामांकन के दौरान नियमों के खिलाफ एक प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल किया जिसमें पुलिस का लोगो, सायरन और नी-लाल बीन लाइट्स लगी थीं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक बोलेरो एसयूवी दिखाई दी जो पुलिस का लोगो और नी-लाल बीन लाइट्स लगी हुई ले जा रही थी. यह वाहन उनके नामांकन रैली के दौरान अग्रिम मोर्चे पर देखा गया.
महुआ पुलिस थाने में केस दर्ज
इस घटना के बाद महुआ के सर्कल ऑफिसर ने महुआ पुलिस थाने में उस वाहन की रैली में उपयोग किए जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई. इस गाड़ी को पुलिस जैसी पहचान दिखाई दे रही थी, जिससे चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन हुआ है.
क्या है नियम?
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, वाहन या अन्य साधनों का ऐसा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता जो किसी सरकारी या पुलिस वाहन जैसा प्रभाव दे. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि क्या नियमों का उल्लंघन हुआ है और किसका जिम्मा है. इस बार बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे और सभी 243 सीटों पर मतदान होगा. पहला चरण 6 नवंबर 2025 को और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को. मतगणना का दिन 14 नवंबर 2025 है.
चुनाव में एक्टिव तेज प्रताप
हाल ही में अपने चुनावी अभियान को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी दादी के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में हैं और महुआ क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे. उनका कहना था कि उन्होंने पहले भी महुआ क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलवाई थी और अब वे इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति दिलाने का वादा करते हैं. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी जोर दिया.