Begin typing your search...

जुबीन गर्ग को मरणोपरांत मिली Doctor of Literature की उपाधि, भावुक होकर बोलीं बहन- लोगों ने उनका फायदा उठाया...

दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग को कॉटन विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में मरणोपरांत Doctor of Literature (D.Litt.) की उपाधि से सम्मानित किया गया. यह सम्मान सितंबर 2024 में सिंगापुर में उनके असामयिक निधन के कुछ महीनों बाद दिया गया, जिसने उनके परिवार, प्रशंसकों और पूरे असमिया समाज को फिर एक बार भावुक कर दिया.

जुबीन गर्ग को मरणोपरांत मिली Doctor of Literature की उपाधि, भावुक होकर बोलीं बहन- लोगों ने उनका फायदा उठाया...
X
( Image Source:  X/ @Pijush_hazarika )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 10 Dec 2025 5:11 PM

असम की कला और संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले दिवंगत गायक ज़ुबीन गर्ग को कॉटन विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में मरणोपरांत Doctor of Literature (D.Litt.) की उपाधि से सम्मानित किया गया. मंगलवार को आयोजित इस समारोह में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने यह सम्मान गर्ग की बहन डॉ. पाल्मे बोरठाकुर को प्रदान किया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

यह सम्मान सितंबर 2024 में सिंगापुर में उनके असामयिक निधन के कुछ महीनों बाद दिया गया, जिसने उनके परिवार, प्रशंसकों और पूरे असमिया समाज को फिर एक बार भावुक कर दिया. समारोह में गर्ग की यादें, उनका योगदान और उनकी विरासत को बड़े सम्मान के साथ याद किया गया.

क्या बोली जुबीन गर्ग की बहन पाल्मे बोरठाकुर

पुरस्कार ग्रहण करते हुए उनकी बहन ने कहा "यह एक अकादमिक सम्मान है और परिवार को उन पर बहुत गर्व है. उनकी अनुपस्थिति में यह पुरस्कार ग्रहण करना एक भावुक क्षण है." उन्होंने आगे बताया कि ज़ुबीन गर्ग केवल एक कलाकार नहीं, बल्कि एक ऐसा व्यक्तित्व थे जिन्होंने अपने संगीत, अपने स्वभाव और अपने मानवीय गुणों से असंख्य लोगों का जीवन छुआ.

छलका परिवार का दर्द

बोरठाकुर ने जुबीन के उदार स्वभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जीवन भर लोगों की मदद की, लेकिन पिछले कुछ महीनों में परिवार को महसूस हुआ कि कई लोगों ने उनकी इस उदारता का दुरुपयोग भी किया. उन्होंने कहा "हमें एहसास हुआ कि कैसे लोगों ने उनका फायदा उठाया."

ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत और SIT जांच

19 सितंबर 2024 को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय ज़ुबीन गर्ग की अचानक मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया था. इसके बाद असम सरकार ने उनकी मृत्यु की परिस्थितियों की जांच हेतु एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया. परिवार अब निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई की उम्मीद में है.

बोरठाकुर ने कहा "परिवार को अब एक मजबूत आरोपपत्र और दोषियों को सजा मिलने की उम्मीद है. हमें जांच पर पूरा भरोसा है और 12 दिसंबर को आरोपपत्र की पूरी जानकारी मिल जाएगी."

असम न्‍यूजजुबिन गर्ग
अगला लेख