Begin typing your search...

Zubeen Garg Case: न्याय की तैयारी तेज! असम कैबिनेट ने मैदान में उतारे स्पेशल प्रॉसिक्यूटर; कितने का बनेगा मेमोरियल ट्रस्ट

असम सरकार ने जुबीन गर्ग मृत्यु मामले में विशेष लोक अभियोजकों की एक टीम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह फैसला मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में गुवाहाटी में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. वरिष्ठ अधिवक्ता जियाउल कमर को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य अधिवक्ताओं को सहायक भूमिकाएं सौंपी गई हैं.

Zubeen Garg Case: न्याय की तैयारी तेज! असम कैबिनेट ने मैदान में उतारे स्पेशल प्रॉसिक्यूटर; कितने का बनेगा मेमोरियल ट्रस्ट
X
( Image Source:  Instagram: zubeen.garg, himantabiswasarma )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Jan 2026 9:43 AM IST

असम की सरकार ने प्रसिद्ध असमिया सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत से जुड़े मामले में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को गुवाहाटी के लोक सेवा भवन में हुई कैबिनेट (मंत्रिमंडल) की बैठक में यह फैसला लिया, जिसमें जुबीन गर्ग हत्या मामले में कई दिग्गज वकील की टीम शामिल हुई है जो इस मामले को गंभीरता से सुलझाएंगे. जुबीन गर्ग की मौत का मामला काफी संवेदनशील और चर्चा में रहा है. यह घटना पिछले साल सितंबर में सिंगापुर में हुई थी, जहां वे एक कल्चरल प्रोग्रम के दौरान समुद्र में स्कूबा डाई करते हुए हादसे का शिकार हुए और उनका निधन हो गया.

उन्होंने इस दौरान लाइफ जैकेट नहीं पहना था. लेकिन जांच में हत्या के आरोप लगे हैं और कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं. अब सरकार ने तय किया है कि इस केस में सरकार की तरफ से मजबूत पैरवी करने के लिए एक खास टीम बनाई जाएगी. इस टीम में अनुभवी वकीलों को विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर) के रूप में नियुक्त किया जाएगा. ये वकील इस मामले को बहुत ही ईमानदारी और ताकत के साथ अदालत में पेश करेंगे ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके.

कौन-कौन है शामिल?

टीम में शामिल होने वाले वकील इस प्रकार हैं: जियाउल कमर (सीनियर काउंसल ) चीफ स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर, ब्रोजेंद्र मोहन चौधरी- एडिशनल स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर, किशोर दत्ता- असिस्टेंट स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर, प्रांजल दत्ता - असिस्टेंट स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर, विकास जम्मर- असिस्टेंट स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ये सभी अच्छे और अनुभवी वकील हैं, जो इस केस को मजबूती से लड़ेंगे.

जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये की मदद

जुबीन गर्ग असम की संस्कृति और संगीत जगत के बहुत बड़े नाम थे. उनकी याद में उनके परिवार ने हाल ही में जुबीन गर्ग मेमोरियल ट्रस्ट बनाया है. इस ट्रस्ट का मकसद जुबीन की कला, संगीत और सामाजिक कार्यों की विरासत को बचाना और आगे बढ़ाना है. इसमें युवा कलाकारों को मदद करना, उनकी पुरानी रचनाओं को संरक्षित करना और एक म्यूजियम बनाने जैसे काम शामिल हैं. कैबिनेट ने इस ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपये दान किए हैं.

अन्य बड़े फैसले

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का शुक्रिया अदा किया है, क्योंकि उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाले 34.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी दी है. इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री 18 जनवरी को रखेंगे. इससे जानवरों की सुरक्षा और ट्रैफिक दोनों में फायदा होगा. 17 जनवरी को अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक बहुत बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें करीब 10,000 बागुरुंबा नर्तक एक साथ नृत्य करेंगे. प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से इसमें शामिल होंगे और दो नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे (एक डिब्रूगढ़ से गोमती और दूसरी गुवाहाटी से रावता तक). बोडो साहित्य सभा को जमीन: दिसपुर के बेतकुची गांव में 1 बीघा जमीन बोडो साहित्य सभा को दी जाएगी. यहां बहुउद्देशीय परियोजना बनेगी, जो बोडो भाषा, संस्कृति और समुदाय के विकास में मदद करेगी.

असम न्‍यूजहिमंत बिस्वा सरमाजुबिन गर्ग
अगला लेख