असम में SIR के दौरान BLO ने जुबिन गर्ग का नहीं हटाया नाम, भावुक होकर लिस्ट में लिख दिया- आप अमर रहें
असम में SIR के दौरान बीएलओ मोहम्मद ताफिज़ उद्दीन ने दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग का लिस्ट से नाम हटाने से मना कर दिया. जबकि बीएलओ ने भावुक होकर लिस्ट में जुबिन गर्ग के आगे लिखा कि आप अमर रहें. बीएलओ के इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है. जुबिन के परिवार ने भी इसका वीडियो शेयर किया.
असम के दिवंगत लोकप्रिय गायक और लाखों दिलों की धड़कन ज़ुबिन गर्ग के प्रति लोगों का प्रेम उनकी मौत के बाद भी अनगिनत तरीकों से सामने आ रहा है. इसी भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल हाल ही में उस समय देखने को मिली जब मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दौरान एक बूथ स्तरीय अधिकारी ने नियमों के बावजूद ज़ुबीन गर्ग को ‘मृत मतदाता’ के रूप में दर्ज करने से इनकार कर दिया.
चुनाव आयोग की प्रक्रिया के अनुरूप मतदाता सूची में मृत्यु की स्थिति में नाम हटाए जाने का नियम तय है, लेकिन इस अधिकारी ने ज़ुबीन गर्ग की फोटो के पास भावनात्मक संदेश लिखकर अपने मन की बात व्यक्त की, जिसे परिवार ने सोशल मीडिया पर साझा किया और देखते ही देखते यह घटना पूरे असम में भावनाओं की लहर बन गई.
BLO ने भावुक होकर लिखा
असम में उस बूथ क्षेत्र के बीएलओ मोहम्मद ताफिज़ उद्दीन, जहां ज़ुबीन गर्ग का परिवार वोट डालता था, मतदाता सूची की जांच कर रहे थे. बीएलओ ने भावुक होकर लिस्ट में ज़ुबिन गर्ग के नाम के आगे उन्होंने लिखा 'आप सदैव अमर रहें' और 'आपकी आत्मा को शांति मिले. सोशल मीडिया पर जुबिन गर्ग के परिवार ने इसका वीडियो साझा किया, जिसके बाद लोगों ने भावुक होकर इस कदम को ज़ुबीन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया.
क्या बोला BLO अधिकारी?
गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत में ताफिज़ उद्दीन ने अपने फैसले पर कहा “असम में हम सभी के लिए, ज़ुबीन गर्ग हमारी आत्मा थे, वह हमारी आवाज़ थे और हम यह स्वीकार नहीं कर सकते कि वह अब नहीं रहे. जब मुझे मतदाता सूची की जांच करनी थी, तो मैं अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाया.”
परिवार और प्रशंसकों ने जताया आभार
ज़ुबीन गर्ग के परिवार, प्रशंसकों और जाने-माने लोगों ने इस मानवीय कदम की जमकर सराहना की. डॉ. पाल्मी बोरठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा “यह प्यार हमारा साहस है. मैं तफ़िज़ुद्दीन दादा का आभारी हूं.”





