Begin typing your search...

'हिंदुओं के कितने देवी-देवता...परोसा जाता मांस', तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का विवादित बयान; छिड़ गया बवाल

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस की कार्यकारी बैठक में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसको लेकर अब राज्य में बवाल छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. भाजपा ने सीएम के इस बयान पर सवाल खड़े किए हैं.

हिंदुओं के कितने देवी-देवता...परोसा जाता मांस, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का विवादित बयान; छिड़ गया बवाल
X
( Image Source:  X/Revanth Reddy )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 3 Dec 2025 9:36 AM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस की कार्यकारी बैठक के दौरान पार्टी के भीतर विविध विचारों और नेतृत्व चयन पर जारी चर्चाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा राजनीतिक मंच है जो विभिन्न सोच और मान्यताओं वाले लोगों को साथ लेकर चलता है. उन्होंने इस विविधता को समझाने के लिए हिंदू धर्म में मौजूद व्यापक पूजा परंपराओं का उदाहरण दिया.

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब नए जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर पार्टी के भीतर असहमति की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं, भाजपा ने इसे हिंदू भावनाओं के प्रति अनादर बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है और राज्य भर में विरोध कार्यक्रमों की घोषणा की है.

क्या बोले सीएम रेवंत रेड्डी?

कार्यकारी बैठक को संबोधित करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा “कांग्रेस हर तरह के लोगों को साथ लेकर चलती है। एक कहता है कि वह भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करेगा, दूसरा कहता है कि वह हनुमान की पूजा करेगा। जब हम देवताओं पर आम सहमति नहीं बना पाए, तो मुझे नहीं लगता कि हम राजनीतिक नेताओं और डीसीसी अध्यक्षों पर भी आम सहमति बना पाएंगे.”

उन्होंने आगे हिंदू पूजा पद्धतियों की विविधता पर टिप्पणी करते हुए कहा “हिंदुओं के कितने देवता हैं? तीन करोड़? अविवाहित लोगों के लिए हनुमान हैं. दो विवाह करने वालों के लिए एक और देवता हैं। कुछ स्थानीय देवता हैं जिन्हें कुछ खास अवसरों पर ताड़ी और मांसाहारी भोजन परोसा जाता है और कुछ ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा दाल चावलखाने वाले (शाकाहारी) लोग करते हैं.”

भाजपा ने सीएम के बयान पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने इसे हिंदू धर्म का अपमान करार देते हुए उनकी आलोचना शुरू कर दी. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि रेवंत रेड्डी हाल ही में जुबली हिल्स उपचुनाव प्रचार में यह कह चुके हैं कि “कांग्रेस का मतलब मुसलमान है और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है.”

किशन रेड्डी ने आरोप लगाया “ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री एआईएमआईएम के साथ अपनी दोस्ती के कारण हिंदुओं और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अहंकारी टिप्पणियां कर रहे हैं. तेलंगाना में भी हिंदुओं के एकजुट होने का समय आ गया है. रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पार्टी को हिंदुओं की ताकत दिखाने का समय आ गया है.”

राज्य भर में होगा भाजपा का विरोध प्रदर्शन

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री की टिप्पणी के विरोध में 3 दिसंबर को पूरे राज्य में आंदोलन किया जाएगा. इस विरोध में मुख्यमंत्री के पुतले जलाना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की टिप्पणियों ने हिंदू समुदाय को आहत किया है और भाजपा इस मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाएगी.

India News
अगला लेख