Begin typing your search...

T20 World Cup 2026 खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर रहमान के KKR से रिलीज होने पर BCCI–BCB में बढ़ा टकराव

IPL 2026 से Mustafizur Rahman को BCCI के निर्देश पर बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए T20 World Cup 2026 में भारत में खेलने से इनकार करने का संकेत दिया है. BCB ने ICC से अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की है. अब ICC के सामने शेड्यूल और आयोजन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है.

T20 World Cup 2026 खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर रहमान के KKR से रिलीज होने पर BCCI–BCB में बढ़ा टकराव
X
( Image Source:  ANI )

T20 World Cup 2026 से पहले क्रिकेट और राजनीति का बड़ा टकराव सामने आया है. बांग्लादेश की टीम भारत में अपने मुकाबले खेलने नहीं आएगी. यह दावा बांग्लादेश के प्रमुख अखबार 'द डेली स्टार' की एक रिपोर्ट में किया गया है, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद BCB ने यह सख्त रुख अपनाया है. बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

BCB ने अभी तक नहीं की फैसले की पुष्टि

हालांकि, BCB ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इस फैसले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बांग्लादेश की यूनुस सरकार में खेल सलाहकार (खेल मंत्री) आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस कदम का समर्थन किया है. उन्होंने इसे 'सम्मान और आत्मसम्मान से जुड़ा फैसला' बताया.


शेड्यूल बदलना ICC के लिए बड़ी चुनौती

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होना है. टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है और सभी टीमों के ट्रैवल व लॉजिस्टिक इंतजाम फाइनल हो चुके हैं. ऐसे में किसी एक टीम के मैचों का वेन्यू बदलना ICC के लिए आसान नहीं होगा. बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के सभी चार मुकाबले भारत में ही शेड्यूल हैं. इनमें से, 3 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और 1 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने हैं. अब ICC को तय करना है कि वह BCB की मांग स्वीकार करता है या नहीं.


मुस्तफिजुर विवाद से शुरू हुआ पूरा मामला

इस पूरे विवाद की जड़ मुस्तफिजुर रहमान का IPL से बाहर किया जाना है. 3 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया था. यह फैसला तब आया, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उनके IPL में खेलने का विरोध तेज हो गया. इसके बाद BCCI ने KKR को आधिकारिक रूप से मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बयान देते हुए कहा था कि हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और अगर KKR किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करता है, तो उसे अनुमति दी जाएगी.

बांग्लादेश में हालात और IPL–वर्ल्ड कप की टाइमलाइन

पिछले 15 दिनों में बांग्लादेश में 4 हिंदुओं की हत्या की खबरों ने माहौल और संवेदनशील बना दिया है. वहीं IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप फरवरी में ही समाप्त हो जाएगा.


बांग्लादेश का ग्रुप सबसे मुश्किल

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम 4 लीग मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, ग्रुप-C (बांग्लादेश) और ग्रुप-D (अफगानिस्तान) सबसे मुश्किल माने जा रहे हैं, क्योंकि इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमें शामिल हैं. ये सभी टीमें वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुकी हैं, जबकि बांग्लादेश और अफगानिस्तान अब तक फाइनल तक नहीं पहुंच पाए हैं.


टूर्नामेंट का पूरा टाइमटेबल

  • ग्रुप स्टेज: 7–19 फरवरी (हर दिन 3 मैच)
  • 20 फरवरी: सिर्फ 1 मैच (ऑस्ट्रेलिया vs ओमान)
  • सुपर-8: 21 फरवरी से
  • फाइनल फेज: 1 मार्च तक
  • मैच टाइमिंग: सुबह 11 बजे, दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे


बांग्लादेश के मैच

  • 7 फरवरी बनाम वेस्टइंडीज- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 9 फरवरी बनाम इटली- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 14 फरवरी बनाम इंग्लैंड- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 17 फरवरी बनाम नेपाल- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई



क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख