शेन वॉर्न और अनिल कुंबले जैसी फिरकी! कौन हैं जीशान अंसारी? विजय हजारे ट्रॉफी में 17 विकेट लेकर मचाया तहलका
Who Is Zeeshan Ansari: यूपी के युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में सुर्खियों में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने लगातार तीन मैचों में तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से डेब्यू कर चुके 26 वर्षीय इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है.
Who Is Zeeshan Ansari: यूपी के युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में सुर्खियों में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने लगातार तीन मैचों में तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से डेब्यू कर चुके 26 वर्षीय इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
लखनऊ में जन्मे जीशान ने आईपीएल के पहले ही मैच में केएल राहुल, फाफ डू प्लेसी और फ्रेजर मैकगर्क जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट कर यह साबित कर दिया था कि वह बड़े मंचों पर भी दबाव में कमाल कर सकते हैं. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब वह यूपी की विजय हजारे ट्रॉफी टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में जीशान का जादू
जीशान अंसारी ने इस सीजन में यूपी की ओर से अब तक 5 मैच खेले हैं और कुल 17 विकेट लिए हैं. शुरुआत में दो मैचों में उन्होंने 4-4 विकेट लिए और इसके बाद लगातार तीन मैचों में 3-3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी. डेथ ओवरों में उनकी आक्रामक और सटीक गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन रही है. जीशान का कहना है कि "मैं अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी में शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला से प्रेरणा लेता हूं. इनके जैसी गेंदबाजी करना मेरा सपना है."
आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू
पिछले आईपीएल सीजन में जीशान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. अपने पहले मैच में ही उन्होंने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित किया. इस प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया कि वह केवल घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेंगे बल्कि बड़े टूर्नामेंट में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
परिवार और संघर्ष की कहानी
जीशान के पिता एक दर्जी हैं, जो लखनऊ में सिलाई का काम करते हैं. अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने हर संभव मेहनत की. जब जीशान को एज ग्रुप की टीमों में जगह नहीं मिलती, तो भी उन्होंने निराश नहीं होने दिया और लगातार बेटे का हौसला बढ़ाया. आज जीशान अपने आक्रामक लेग स्पिन के दम पर हर बल्लेबाज की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.





