अगर आपको टीम से बाहर कर दिया जाए तो... IPL 2026 से पहले KKR ने किया रिलीज तो बोले Mustafizur Rahman
BCCI के निर्देश पर KKR ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज Mustafizur Rahman को IPL 2026 से पहले रिलीज कर दिया है. राजनीतिक और सामाजिक विरोध के चलते बोर्ड ने यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया. मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद मामला क्रिकेट से बाहर निकल गया. BCCI ने KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति दे दी है.
Mustafizur Rahman IPL controversy: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर उठा विवाद अब आधिकारिक फैसले तक पहुंच गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब उनके खेलने को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर लगातार विरोध तेज होता जा रहा था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
मुस्तफिजुर रहमान को दिसंबर 2025 में हुए IPL 2026 मिनी ऑक्शन में KKR ने 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. शुरुआत में यह सौदा पूरी तरह क्रिकेटिंग नजरिए से देखा गया, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और भारत में उठी चिंताओं के बाद यह मामला विवादों में घिर गया. इस पूरे घटनाक्रम पर मुस्तफिजुर ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए BDcrictime से कहा, “अगर आपको टीम से बाहर कर दिया जाए, तो आप और क्या कर सकते हैं?” उनका यह बयान साफ तौर पर निराशा और बेबसी को दर्शाता है.
विवाद बढ़ता देख BCCI ने किया हस्तक्षेप
विवाद तब और बढ़ा जब बीजेपी नेता कौस्तव बागची ने सार्वजनिक तौर पर कोलकाता में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खेलने पर आपत्ति जताई. इसके बाद KKR के सह-मालिक शाहरुख खान को भी निशाने पर लिया गया। हालांकि BCCI ने राजनीतिक टिप्पणियों पर सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन हालात को देखते हुए बोर्ड ने हस्तक्षेप करने का फैसला लिया.
क्या बोले BCCI सचिव देवजीत सैकिया?
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “हालिया घटनाक्रम को देखते हुए BCCI ने KKR को निर्देश दिया है कि वे बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करें.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है और KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति दी जाएगी. KKR ने भी आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुष्टि की कि BCCI/आईपीएल के निर्देशों के तहत मुस्ताफिजुर को रिलीज किया गया है. पूरी प्रक्रिया नियमों के अनुसार पूरी की गई है. फ्रेंचाइजी ने यह भी कहा कि जल्द ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर जानकारी साझा की जाएगी.
मुस्तफिजुर का बाहर होना KKR के लिए बड़ा झटका
क्रिकेटिंग नजरिए से देखें तो मुस्तफिजुर का बाहर होना KKR के लिए बड़ा झटका है. अपनी स्लोअर गेंदों और डेथ ओवर विशेषज्ञता के लिए मशहूर यह बाएं हाथ का गेंदबाज टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा माना जा रहा था.अब KKR को आईपीएल 2026 से पहले अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को नए सिरे से संतुलित करना होगा.





