विवाद के बीच बांग्लादेश ने किया T20 WC 2026 के लिए टीम का एलान, हिंदू खिलाड़ी बना कप्तान; जानें मुस्तफिजुर रहमान को मौका मिला या नहीं
T20 WC 2026: आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान के बाहर होने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास के हाथों में होगी.
T20 WC 2026: आईपीएल 2026 से मुस्तफिजुर रहमान के बाहर होने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास के हाथों में होगी.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
टी20 फॉर्मेट में लगातार अनुभव हासिल कर चुके लिटन दास को ऐसे समय में कप्तानी सौंपी गई है, जब टीम पहली बार वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने के दबाव के साथ उतरेगी. बांग्लादेश की टीम ग्रुप-सी में शामिल है और अपने अभियान की शुरुआत दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में करेगी.
बल्लेबाजी में लिटन दास पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई बांग्लादेशी टीम में बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान लिटन दास के साथ तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन पर होगा. मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदोय और शमीम हुसैन से टीम को तेज रन गति बनाए रखने की उम्मीद रहेगी, जबकि विकेटकीपिंग का अतिरिक्त विकल्प काजी नुरुल हसन सोहन के रूप में मौजूद है.
गेंदबाजी में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण
गेंदबाजी विभाग में बांग्लादेश के पास अनुभव और विविधता दोनों मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी की अगुवाई मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद करेंगे, जबकि तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम उनका साथ निभाएंगे. स्पिन विभाग में मेहदी हसन, नसुम अहमद और रिशाद हुसैन की तिकड़ी एशियाई परिस्थितियों में टीम के लिए अहम साबित हो सकती है। ये तीनों गेंदबाज किसी भी मुकाबले का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.
अब तक सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सका है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने साल 2007 से लेकर अब तक खेले गए सभी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, लेकिन टीम कभी भी सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर सकी है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उनके प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत की खास नजर रहने वाली है. बांग्लादेश टीम के लिए राहत की बात यह है कि उसे अपने शुरुआती तीनों ग्रुप मुकाबले कोलकाता में ही खेलने हैं. इससे टीम को पिच और मौसम की परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिलेगा, जो आगे के मुकाबलों में उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
T20 WC 2026 के लिए बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम.





