Begin typing your search...

स्मृति मंधाना और जेमिमा पर चढ़ा Christmas का रंग, तस्वीरें देखकर बोले फैंस- जेमी जो जूता दिखा रही हैं वो पलाश के...

क्रिसमस के मौके पर महिला टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा मस्ती करती हुई दिखाई दी. जिसकी तस्वीर भी जेमिमा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों पर यूजर्स भी तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

स्मृति मंधाना और जेमिमा पर चढ़ा Christmas का रंग, तस्वीरें देखकर बोले फैंस- जेमी जो जूता दिखा रही हैं वो पलाश के...
X
( Image Source:  Instagram/jemimahrodrigues )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Dec 2025 4:51 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीमों को परेशान करने वाली मंधाना, हाल के महीनों में अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रही हैं. हालांकि अब उनकी जिंदगी में फिर से मुस्कान लौटती नजर आ रही है, जिसकी झलक क्रिसमस के मौके पर सामने आई तस्वीरों में साफ दिखाई दी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हाल ही में भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने के सफर में स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट के बाद उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों ने फैंस को थोड़ी निराशा जरूर दी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मंधाना बीते पलों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुकी हैं और पूरी तरह से क्रिकेट व टीम के साथ समय का आनंद ले रही हैं.

jemimahrodrigues

क्रिसमस पर दिखी मंधाना की नई मुस्कान

गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और अरुंधति रेड्डी की कुछ मस्ती भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. इन तस्वीरों में खिलाड़ियों की बेफिक्र हंसी और दोस्ती ने फैंस का दिल जीत लिया. खास तौर पर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच की गहरी बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है.

jemimahrodrigues

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

क्रिसमस पार्टी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस स्मृति मंधाना को इस खुश और आत्मविश्वास से भरे अंदाज में देखकर काफी उत्साहित हैं. इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर जेमिमा ने शेयर किया है. जिसपर फैंस भी अब तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'जमी जो जूता दिखा रही हैं वो पलाश के लिए है. उसको जूते पड़ेंगे.'

jemimahrodrigues

जेमिमा और अरुंधति के साथ दिखी गजब की केमिस्ट्री

तस्वीरों में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच जबरदस्त तालमेल देखने को मिला, वहीं एक फोटो में अरुंधति रेड्डी भी उनके साथ नजर आईं. तीनों खिलाड़ी क्रिसमस पार्टी के दौरान पूरी तरह रिलैक्स और खुश मूड में दिखाई दीं, जिससे यह साफ झलकता है कि टीम के भीतर माहौल काफी सकारात्मक है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख