Begin typing your search...

फर्जी छेड़छाड़ केस में 2 महिलाओं ने वसूले 10 करोड़ रुपये, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

मुंबई में फर्जी यौन उत्पीड़न के मामले में करोड़ों की जबरन वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यापारी से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में दो महिलाओं को मुंबई पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिलाओं ने झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने की साजिश रची थी.

फर्जी छेड़छाड़ केस में 2 महिलाओं ने वसूले 10 करोड़ रुपये, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 25 Dec 2025 6:12 PM IST

मुंबई में फर्जी यौन उत्पीड़न के मामले में करोड़ों की जबरन वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यापारी से 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में दो महिलाओं को मुंबई पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिलाओं ने झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने की साजिश रची थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिलाओं की पहचान हेमलता आदित्य पाटकर उर्फ हेमलता बने और अमरीना इकबाल जावेरी उर्फ एलिस उर्फ अमरीना मैथ्यू फर्नांडीस के रूप में हुई है. दोनों को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस मामले में एक तीसरा आरोपी भी शामिल बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है.

व्यापारी की शिकायत से खुला मामला

यह पूरा मामला गोरेगांव पश्चिम निवासी व्यापारी अरविंद गोयल की शिकायत के बाद सामने आया. अरविंद गोयल ‘गोयल एंड संस इंफ्रा एलएलपी’ नामक फर्म चलाते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके बेटे रितम की सगाई 5 नवंबर को यशवी शाह से हुई थी.

होटल पार्टी के बाद शुरू हुआ विवाद

सगाई के जश्न के तहत 14 नवंबर की रात अंबोली इलाके के एक होटल में पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी के बाद 15 नवंबर को तड़के करीब 2:40 बजे रितम, उसकी मंगेतर यशवी, उसका भाई और एक दोस्त लिफ्ट से नीचे जा रहे थे, तभी एक अज्ञात महिला लिफ्ट में दाखिल हुई. महिला ने आरोप लगाया कि रितम ने उस पर लेजर लाइट डाली थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई.

हंगामे के बाद दर्ज हुआ छेड़छाड़ का केस

लिफ्ट के भूतल पर पहुंचते ही महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बाद अंबोली पुलिस स्टेशन में रितम के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज होने के बाद दोनों महिलाओं ने इसे अदालत के बाहर निपटाने के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की. 20 दिसंबर को हेमलता पाटकर ने अरविंद गोयल को फोन कर अंधेरी पश्चिम के एक कैफे में मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि वहां गोयल को धमकाया गया कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उनके बेटे को जीवन भर जेल में रहना पड़ेगा और पूरे परिवार को बदनामी झेलनी होगी.

5.5 करोड़ में तय हुआ सौदा

कई दौर की बातचीत के बाद आरोपियों ने फिरौती की रकम घटाकर 5.5 करोड़ रुपये कर दी. इसके बाद व्यापारी ने मुंबई पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल से संपर्क किया. पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर जाल बिछाया. आरोपियों को लोअर परेल इलाके में बुलाया गया, जहां उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की रिश्वत (डमी कैश) दी गई. जैसे ही दोनों महिलाओं ने पैसे स्वीकार किए, पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

तीसरा आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि इस जबरन वसूली के मामले में उत्कर्ष नाम का एक तीसरा आरोपी भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

India News
अगला लेख