'भारत में हुए हर अच्छे कामों को एक परिवार से...', कांग्रेस पर बरसे PM Modi; पढ़ें बयान की 10 बड़ी बातें
आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट की मूर्तियां लगाई गई. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल, उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है.
PM Modi Speech On Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट की मूर्तियां लगाई गई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "राष्ट्र प्रेरणा स्थल, उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है." इस दौरान मंच पर भाजपा के कई बड़े और दिग्गज नेता उपस्थित रहे.
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
1. महापुरुषों को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि "25 दिसंबर का यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुत सुयोग लेकर भी आता है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी, इन दोनों महापुरुषों ने भारत की अस्मिता, एकता और गौरव की रक्षा की और राष्ट्र निर्माण में अपनी अमिट छाप छोड़ी."
2. क्रिसमस की दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा "आज लखनऊ की यह भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. इसकी विस्तार से चर्चा करने से पहले मैं देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता हं. भारत में भी करोड़ों ईसाई परिवार क्रिसमस का उत्सव मना रहे हैं. यह उत्सव सभी के जीवन में खुशियां लाए."
3. महाराजा बिजली पासी को किया नमन
पीएम मोदी ने कहा "आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है. महाराजा बिजली पासी जी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है. यह भी एक संयोग ही है कि अटल जी ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था. मैं इस महान दिन पर महामना मालवीय जी, अटल जी और महाराजा बिजली पासी जी को श्रद्धापूर्वक नमन और वंदन करता हूं."
4. सीएम योगी को दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा "जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था. पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया. इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं."
5. 'गरीबी को परास्त किया'
उन्होंने कहा कि "बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है, गरीबी को हराया है. यह तभी संभव हुआ, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी, जो अंतिम पंक्ति में था उसे प्राथमिकता दी. 2014 से पहले, करीब 25 करोड़ देशवासी ऐसे थे, जो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे. आज करीब 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच के दायरे में हैं."
6. 'सुशासन के उत्सव का दिन'
पीएम मोदी ने कहा "आज अटल जी की जयंती का यह दिन, सुशासन के उत्सव का भी दिन है. लंबे समय तक देश में “गरीबी हटाओ” जैसे नारों को ही सुशासन मान लिया गया था, लेकिन अटल जी ने सही मायनों में सुशासन को जमीन पर उतारा. आज डिजिटल पहचान की इतनी चर्चा होती है, उसकी नींव रखने का काम अटल जी की सरकार ने ही किया था."
7. 'आदिवासियों के योगदान को नहीं मिला सम्मान'
उन्होंने कहा "हमारे यहां दशकों तक आदिवासियों के योगदान को उचित सम्मान नहीं दिया गया. हमारी सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा का भव्य स्मारक बनवाया. अभी कुछ सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ में शहीद नारायण सिंह आदिवासी म्यूज़ियम का निर्माण हुआ है. उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव का स्मारक भाजपा सरकार में बना. यहां निषादराज और प्रभु श्रीराम की मिलन स्थली को अब जाकर मान-सम्मान मिला."
8. 'टेलीकॉम क्रांति का श्रेय अटल जी को जाता है'
उन्होंने कहा "आज डिजिटल पहचान के बारे में बहुत चर्चा हो रही है. इसकी नींव अटल जी की सरकार ने रखी थी. उनके समय में एक खास कार्ड पर जो काम शुरू हुआ था, वह अब आधार के नाम से दुनिया भर में मशहूर हो गया है. भारत में टेलीकॉम क्रांति को तेज करने का श्रेय भी अटल जी को जाता है। उनकी सरकार द्वारा बनाई गई टेलीकॉम पॉलिसी से हर घर तक फोन और इंटरनेट पहुंचाना आसान हो गया."
9. कांग्रेस पर कसा तंज
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "आजादी के बाद, भारत में हुए सभी अच्छे कामों को एक ही परिवार से जोड़ने का चलन शुरू हो गया. चाहे किताबें हों, सरकारी योजनाएं हों, सरकारी संस्थाएं हों, सड़कें हों, या चौराहे हों, सब कुछ एक ही परिवार के गौरव से जोड़ा गया... बीजेपी ने भी देश को एक परिवार से जुड़े इस पुराने सिस्टम के बंधन से आजाद कराया है."
10. BJP दे रही हर किसी के योगदान को सम्मान
आगे उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार, भारत माता की सेवा करते हुए, हर बच्चे को, हर किसी के योगदान को सम्मान दे रही है. आज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति दिल्ली में कर्तव्य पथ पर है... कोई नहीं भूल सकता कि बाबा अंबेडकर की विरासत को कैसे खत्म किया गया. कांग्रेस के शाही परिवार ने दिल्ली में यह पाप किया, और यहां यूपी में समाजवादी पार्टी के लोगों ने भी वही पाप किया, लेकिन बीजेपी ने बाबा साहेब की विरासत को खत्म नहीं होने दिया. आज, दिल्ली से लेकर लंदन तक, बाबा अंबेडकर के पंच तीर्थ उनकी विरासत का जश्न मना रहे हैं."





