रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ तूफानी सेंचुरी लगाने के बाद जीता दिल, लिटिल फैन को पैर छूने रोका; वीडियो हो रहा वायरल
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की जीत के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन को पैर छूने से रोकते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान रोहित ने मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 गेंदों में 155 रन बनाए और मुंबई को सिक्किम के खिलाफ 8 विकेट से जीत दिलाई. उनकी विनम्रता और बल्लेबाज़ी दोनों ने फैंस का दिल जीत लिया.
Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में मुंबई के पहले मुकाबले के बाद रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी विनम्रता ने फैंस का दिल जीत लिया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
जयपुर में मुकाबले के बाद एक युवा फैन रोहित शर्मा के पैर छूने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन रोहित ने तुरंत उसे ऐसा करने से रोका और प्यार से उसका अभिवादन किया. यह छोटा-सा पल इंटरनेट पर वायरल हो गया और फैंस ने रोहित की सादगी और संस्कारों की जमकर तारीफ की.
आशीष थापा ने बनाए शानदार 79 रन
मैदान पर भी रोहित शर्मा पूरी तरह छाए रहे. सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिक्किम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाए. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ आशीष थापा ने शानदार 79 रन (87 गेंद) की पारी खेली. उनके अलावा के साई सत्विक और क्रांति कुमार ने 34-34 रन बनाए, जबकि रॉबिन लिम्बू 31 रन बनाकर नाबाद लौटे.
शार्दुल ठाकुर ने चटकाए 2 विकेट
मुंबई की ओर से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर सबसे सफल रहे, जिन्होंने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके. मुशीर खान और शम्स मुलानी को एक-एक सफलता मिली. 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत संभली हुई रही. युवा बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी ने 38 रन की अहम पारी खेली. इसके बाद रोहित शर्मा ने ऐसा तूफान मचाया कि मुकाबला एकतरफा हो गया.
रोहित शर्मा ने महज़ 94 गेंदों में बनाए 155 रन
रोहित शर्मा ने महज़ 94 गेंदों में 155 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके करियर का सबसे तेज़ लिस्ट-ए शतक रहा.
रोहित के सामने बेबस नज़र आए सिक्किम के गेंदबाज़
सिक्किम के गेंदबाज़ रोहित के सामने बेबस नज़र आए. मुशीर खान 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि सरफराज खान ने 8 रन बनाकर मैच खत्म किया. मुंबई ने लक्ष्य को सिर्फ 30.3 ओवर में हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में शानदार जीत के साथ आगाज़ किया.





