Begin typing your search...

'सबसे पहले पिता का लोन चुकाउंगा...', कार्तिक शर्मा ने अपने बयान से जीत लिया दिल; ऑक्शन में मिले हैं 14.20 करोड़ रुपये

आईपीएल मिनी ऑक्शन 2026 के बाद से राजस्थान के 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. बेहद कम उम्र में मिली बड़ी कामयाबी और रिकॉर्डतोड़ बोली ने उन्हें रातोंरात क्रिकेट जगत का नया सितारा बना दिया है. वहीं अब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वे पहली सैलरी का क्या करेंगे. उस पर अपने जवाब से कार्तिक ने दिल जीत लिया.

सबसे पहले पिता का लोन चुकाउंगा..., कार्तिक शर्मा ने अपने बयान से जीत लिया दिल; ऑक्शन में मिले हैं 14.20 करोड़ रुपये
X
( Image Source:  X/ @RcbianOfficial @MSDian067 )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 25 Dec 2025 2:01 PM

IPL 2026: आईपीएल मिनी ऑक्शन 2026 के बाद से राजस्थान के 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा लगातार चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. बेहद कम उम्र में मिली बड़ी कामयाबी और रिकॉर्डतोड़ बोली ने उन्हें रातोंरात क्रिकेट जगत का नया सितारा बना दिया है. आगामी आईपीएल सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने इस होनहार खिलाड़ी को 14.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में अपने साथ जोड़ा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद कार्तिक शर्मा क्या करेंगे यह सवाल हर किसी के मन में है. अब इस सवाल का जवाब खुद कार्तिक ने दिया है, जो न सिर्फ भावुक है बल्कि उनके संस्कारों और सोच को भी दर्शाता है. हाल ही में उन्होंने मशहूर एंकर जतिन सप्रू के साथ एक खास बातचीत में अपनी पहली प्राथमिकता को साफ शब्दों में रखा.

पहली सैलरी से पिता का चुकाएंगे कर्ज

जतिन सप्रू ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कार्तिक शर्मा से पूछा “यह रकम जिंदगी बदल देने वाली है. आईपीएल की पहली सैलरी. आप इससे अपने माता-पिता के लिए क्या करेंगे?” इस सवाल पर कार्तिक ने बेहद सादगी से जवाब दिया “मैं सबसे पहले अपने पिता के 26 लाख का लोन चुकाऊंगा!” उनके इस जवाब ने फैंस और क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है.

30 लाख की बेस प्राइस से 14.20 करोड़ तक का सफर

कार्तिक शर्मा आईपीएल मिनी ऑक्शन में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. हालांकि, उनकी प्रतिभा पर कई फ्रेंचाइजियों की नजर थी. जैसे ही बिडिंग शुरू हुई, कीमत तेजी से बढ़ती चली गई और देखते ही देखते यह करोड़ों के आंकड़े को पार कर गई. कार्तिक शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई दिग्गज फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमें बिडिंग वॉर में शामिल रहीं. आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर बाजी मार ली.

चेन्नई सुपर किंग्स को मिला युवा सितारा

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कार्तिक शर्मा का जुड़ना भविष्य के लिहाज से बड़ी निवेश के तौर पर देखा जा रहा है. एक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में कार्तिक में मैच का रुख बदलने की काबिलियत है. अब सबकी निगाहें इस युवा खिलाड़ी पर टिकी हैं कि वह आईपीएल के बड़े मंच पर अपने प्रदर्शन से इस भरोसे को कैसे सही साबित करता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख