Ranji Trophy 2025-26: 14 साल के Vaibhav Sooryavanshi बने बिहार के Vice Captain, जानिए क्यों मिला यह बड़ा मौका
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो राउंड के लिए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को टीम का उपकप्तान बनाया है, जबकि साकिबुल गनी कप्तान होंगे. वैभव को यह जिम्मेदारी उनकी अद्भुत प्रतिभा और अंडर-19 व IPL प्रदर्शन के आधार पर दी गई है. 12 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले वैभव ने 13 साल की उम्र में IPL में शतक जड़ा था. BCA अध्यक्ष हर्ष वर्धन और कोच विक्रम राठौर ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का 'भविष्य का सितारा' बताया है.

Vaibhav Sooryavanshi Bihar Ranji Team Vice Captain: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने रविवार को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. टीम की कमान साकिबुल गनी के हाथों में दी गई है. यह सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होगा. बिहार अपनी पहली भिड़ंत अरुणाचल प्रदेश से पटना में करेगा. इसके बाद 25 अक्टूबर को टीम मणिपुर के खिलाफ नडियाद में खेलेगी.
क्यों बनाया गया 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को उप-कप्तान?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BCA अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने बताया कि वैभव को उसकी प्रतिभा, प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा, “उसने जो भारत अंडर-19 और राजस्थान रॉयल्स के लिए किया है, उसी के आधार पर उसे उप-कप्तान बनाया गया है. वह एक प्रोडिजी है, यानी ऐसा खिलाड़ी जो अपनी उम्र से कहीं आगे खेल रहा है.”
हर्ष वर्धन के मुताबिक, वैभव ने सिर्फ 12 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था और 13 साल में आईपीएल शतक जड़ा था. उन्होंने कहा, “वह बिहार ही नहीं, भारतीय क्रिकेट का भविष्य है,”
वैभव की उपलब्धियां
वैभव ने जनवरी 2024 में 12 साल 284 दिन की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अब तक उसने 5 मैच खेले हैं और 100 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 41 रहा है, लेकिन बल्लेबाजी में उसकी टाइमिंग और मैच टेम्परामेंट ने सभी को प्रभावित किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, 13 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल में इतिहास रचते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोका था. इसी साल इंग्लैंड के वॉर्सेस्टर में उसने युवा वनडे में सबसे तेज़ शतक लगाया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह उसने शतक जड़े हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच और राजस्थान रॉयल्स के कोच विक्रम राठौर भी वैभव के फैन हैं. उन्होंने कहा, “वह सिर्फ 14 साल का है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी देखिए, इंग्लैंड में शतक, ऑस्ट्रेलिया में शतक और फिर आईपीएल में धमाका. सबसे खास बात यह है कि वह जमीन से जुड़ा हुआ है. इतनी कम उम्र में इतनी शोहरत के बावजूद उसमें कोई घमंड नहीं है.”
बिहार रणजी ट्रॉफी टीम 2025-26
पियूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज़ खान, साकिब हुसैन, रघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार.
पिछले सीजन में बिहार का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, जहां टीम 6 मैच हारकर प्लेट लीग में गिर गई थी. इस बार टीम का लक्ष्य वापसी करना है. इस मिशन में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की भूमिका अहम मानी जा रही है.