Begin typing your search...

2027 वर्ल्डकप में कोहली-रोहित की जगह पक्की नहीं... Ravi Shastri बोले- अब भूख और फिटनेस ही तय करेगी भविष्य

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य पर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री का कहना है कि दोनों की 2027 वर्ल्ड कप में जगह तय नहीं है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनके लिए बेहद अहम होगी. उन्होंने कहा कि अब उनकी फिटनेस, भूख और फॉर्म ही उनके करियर की दिशा तय करेगी. साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी अब टीम में जगह बनाने के लिए जोरदार चुनौती दे रही है.

2027 वर्ल्डकप में कोहली-रोहित की जगह पक्की नहीं... Ravi Shastri बोले- अब भूख और फिटनेस ही तय करेगी भविष्य
X
( Image Source:  ANI )

Ravi Shastri on Virat Kohli Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री का मानना है कि दोनों दिग्गजों की 2027 ODI वर्ल्ड कप में जगह फिलहाल तय नहीं है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज उनके लिए बेहद अहम साबित होगी. यही वजह है कि वे इस सीरीज में खेल रहे हैं. ये उनके लिए बड़ी परीक्षा होगी. उनकी फिटनेस, फॉर्म और भूख ही तय करेगी कि वे कितने लंबे समय तक खेलना चाहते हैं.

सिडनी में Kayo Sports के ‘समर ऑफ क्रिकेट’ लॉन्च के दौरान रवि शास्त्री ने कहा, “ इस सीरीज के बाद खुद विराट और रोहित को भी एहसास होगा कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और आगे जारी रखना चाहते हैं या नहीं, ये फैसला उन्हीं का होगा.”

“बड़े मुकाबलों में अनुभव की कोई जगह नहीं होती”

रवि शास्त्री ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी यही स्थिति स्टीव स्मिथ के साथ थी, जिन्होंने हाल ही में वनडे से रिटायरमेंट लिया है. उम्र के इस पड़ाव पर आपको खेल का आनंद लेना चाहिए, लेकिन साथ ही भूख भी बनी रहनी चाहिए. बड़े मुकाबलों में अनुभव की कोई जगह नहीं होती, जैसा हमने हाल की चैंपियंस ट्रॉफी में देखा कि बिग गेम्स में बिग बॉयज़ ही आगे आते हैं.”

टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं कोहली और रोहित

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में) के लिए चुना गया है. यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें नए कप्तान शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कमान स्थायी रूप से संभालेंगे.

Ravi Shastri ने की नई पीढ़ी की तारीफ

शास्त्री ने भारतीय टीम में उभर रहे युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “(तिलक वर्मा की) एशिया कप फाइनल की पारी शानदार थी। दबाव में जिस तरह उन्होंने खेला, वह काबिले-तारीफ था. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों में बेहतरीन टैलेंट है.”

इसके अलावा शास्त्री ने भारतीय टीम की व्हाइट-बॉल ताकत पर जोर देते हुए कहा, “भारत इस वक्त रेड-बॉल की तुलना में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में ज्यादा मजबूत टीम है. हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स टीम को और भी संतुलित बनाते हैं. रोहित और विराट जानते हैं कि ये युवा खिलाड़ी उनकी जगह के लिए दरवाज़ा खटखटा रहे हैं.”

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.

क्रिकेट न्‍यूजरोहित शर्माविराट कोहली
अगला लेख