'अब ये ड्रामा करेगा' : लाइव टीवी पर रमीज राजा ने बाबर आज़म की कर दी 'बेइज्जती'
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म ने गद्दाफी स्टेडियम में पहले टेस्ट में 23 रन बनाए और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 3000 रन पूरे कर एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए. पारी के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले पर DRS लिया, तभी लाइव टीवी पर रमीज राजा ने कहा, “अब ये ड्रामा करेगा,” जो वायरल हो गया. बाबर ने मुथुसामी की गेंद पर चौका मारकर 3000 रन का रिकॉर्ड पूरा किया.

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आज़म ने रविवार, 12 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम में पहले टेस्ट में वापसी की. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने 48 गेंदों में 23 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए और इमाम-उल-हक के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी भी निभाई. इमाम ने इस पारी में 153 गेंदों पर 93 रन बनाए.
लेकिन बाबर की पारी का अंत थोड़ी विवादास्पद परिस्थिति में हुआ. पहले उन्हें ऑन-फील्ड अंपायर ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट करार दिया. बाबर ने DRS लिया, और टीवी स्क्रीन पर रीप्ले आने पर कमेंट्री पैनल के रमीज राजा ने लाइव कहा, “ये आउट है, अब ये ड्रामा करेगा.”
रमीज का कमेंट वायरल
रमीज का यह ऑन-एयर कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया. बाबर हालांकि इस मैच में बड़ी पारी नहीं खले सके, लेकिन उन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 3000 रन पूरे करके रिकॉर्ड बना दिया.
WTC में 3000 रन पूरे करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज
इस मैच से पहले बाबर को 3000 रन पूरा करने के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी. उन्होंने मुथुसामी की चौथी गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. बाबर ने यह रिकॉर्ड 37 मैचों में हासिल किया और वह एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने WTC में 3000 रन पूरे किए. इससे पहले यह क्लब केवल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों तक सीमित था.
जो रूट के नाम है सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
हालांकि WTC में अब तक सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम है. रूट ने 69 मैचों में कुल 6080 रन बनाए हैं. जो रूट को 2025-26 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड की ओर से खेलते देखा जाएगा.
बाबर की यह उपलब्धि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है. अपने घरेलू मैदान पर पारी में संघर्ष के बावजूद उन्होंने अपने नाम इतिहास रचने वाला आंकड़ा दर्ज किया. वहीं, रमिज राजा का मज़ाकिया लेकिन विवादास्पद बयान भी फैंस के बीच मीम्स और बहस का केंद्र बन गया.
इस घटना ने दर्शकों को यह याद दिलाया कि क्रिकेट सिर्फ रन और रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि कमेंट्री और लाइव शो में हुई मज़ेदार बातें भी फैंस के लिए चर्चा का विषय बन जाती हैं. बाबर आज़म अब WTC में अपने शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्ड के लिए चर्चित हैं, और उनके प्रशंसक उनकी अगली पारियों में भी बड़े शतक की उम्मीद लगाए हुए हैं.