'कोहली से सीखो बाबर और रिजवान...', अपनी ही टीम को कोसते थक नहीं रहा पाकिस्तानी मीडिया
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, उसने पाकिस्तान को महामुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. भारत के खिलाफ मिली हार पर पाकिस्तानी मीडिया ने अपने खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है, जबकि कोहली की नाबाद सेंचुरी को लेकर उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. वहीं, फैन्स ने कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को कोहली से सीख लेने के लिए कहा है.

Pakistani Media On India Vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्ट्रेडियम में महामुकाबला खेला गया, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए. भारत के खिलाफ मिली हार को पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने अपनी ही टीम की जमकर क्लास लगा दी और बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को कोहली से कुछ सीख लेने के लिए कहा.
बता दें कि इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 241 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने विराट कोहली की सेंचुरी और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी की बदौलत 242 रनों के लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत पर पाकिस्तानी मीडिया ने क्या लिखा है, आइए आपको बताते हैं...
पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की जीत पर क्या लिखा?
- Dawn.com ने लिखा- भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली फिर से फॉर्म लोटे. कोहली के शतक से भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर धकेल दिया. कोहली ने पिछले साल भारत के टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जबकि टेस्ट में उन्हें रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने अपना आखिरी वनडे शतक 2023 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जड़ा था.
- Geo.TV ने लिखा- कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेंचुरी से शोर को शांत कर दिया. जियो ने कोहली के 51वें शतक और उनके वनडे में 14 हजार रनों का आंकड़ा पार करने का भी जिक्र किया.
- ARY News ने लिखा- कोहली के शानदार शतक और अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया.
- The Express Tribute ने लिखा- पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. उसे भारत ने 6 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कोहली के शानदार शतक की बदौलत ने भारत 45 गेंदें बाकी रहते हुए 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइलन में पहुंचने की संभावना बेहद कम हो गई है.
'अफरीदी, नसीम और रऊफ को टीम से बाहर करो'
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से देश के मौजूदा तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ को टीम से अलग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 2023 में एशिया कप के बाद से हम उम्मीद कर रहे थे कि यह तिकड़ी हमारे लिए ट्रॉफी लाएगी, लेकिन वे असफल रहे. 2023 का विश्व कप मेलबर्न में 2022 का टी20 विश्वकप और अब चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एक और विफलता.
'बस बहुत हो गया'
पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि बस बहुत हो गया. अब कठोर कदम उठाने का समय आ गया है. हम सदियों से सफ़ेद गेंद से पुरातन क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. अगर आपको पांच या छह बदलाव करने की ज़रूरत है, तो करें. हो सकता है कि आप अगले छह महीनों तक हारते रहें. यह ठीक है, लेकिन 2026 टी20 विश्व कप के लिए टीम बनाना अभी से शुरू करें.
पाकिस्तानी फैन्स ने लगाई बाबर-रिजवान की क्लास
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए. रिजवान की पाकिस्तानी फैन्स धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोहली से दोनों को बहुत कुछ सीखना चाहिए.
पाकिस्तान के वायरल मीम स्टार मोमिन साकिब का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि उनके पास इस हार के लिए कोई शब्द नहीं हैं.