ज्यादा खुश न हो टीम इंडिया! अगर ऐसा हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हो जाएगी मुश्किल
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. उसके अब 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं. हालांकि, टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अभी भी मुश्किल हो सकती है. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आज रावलपिंडी में मैच खेला जा रहा है. इस मैच से यह तय हो जाएगा कि भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं...

Champions Trophy Group A Semifinal Scenario: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. इससे ग्रुप ए में वह नंबर 1 पर पहुंच गया है. हालांकि, अभी भी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो सकती है. यह कैसे होगा, आइए जानते हैं...
दरअसल, भारत के इस समय 4 अंक है. उसका नेट रनरेट +0.647 है. उसे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की जरूरत होगी. वहीं, न्यूजीलैंड के इस एक मैच में 2 अंक हैं. उसका रनरेट भी काफी अच्छा (+1.200) है, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान को अभी अंकों का खाता खोलना है.
ये भी पढ़ें :विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और... पाकिस्तान के सपनों को ध्वस्त करने वाले ये हैं पांच हीरो
भारत की सेमीफाइनल की राह कैसे होगी मुश्किल?
अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हार जाए और बांग्लादेश अपने दोनों मुकाबले जीत जाए तो टीम इंडिया की राह मुश्किल हो सकती है. ऐस में न्यूजीलैंड के 6 अंक, जबकि भारत-बांग्लादेश के 4-4 अंक होंगे. ऐसे में भारत-बांग्लादेश में वही टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जिसका रनरेट अच्छा हो.
पाकिस्तान क्या अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है?
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब काफी मुश्किल हो गई है. उसे दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश आज के मैच में न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराए, भारत न्यूजीलैंड से हार जाए और फिर उसे बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में बड़े अंतर से जीत मिले. इससे भारत के 4 अंक, जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के दो-दो अंक होंगे. ऐसे में अगर पाकिस्तान का रनरेट बाकी टीमों की तुलना में ठीक रहता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
ग्रुप ए से कौन सी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं?
ग्रुप ए से भारत लगभग सेमीफाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ही चुकी है. अगर आज बांग्लादेश को न्यूजीलैंड की टीम हरा देती है तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में बांग्लादेश और पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.