Begin typing your search...

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और... पाकिस्तान के सपनों को ध्वस्त करने वाले ये हैं पांच हीरो

चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है, वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. उसे पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. आइए, टीम इंडिया के उन पांच जांबाज हीरो से मिलते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को गहरा जख्म दिया है..

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और... पाकिस्तान के सपनों को ध्वस्त करने वाले ये हैं पांच हीरो
X
( Image Source:  ANI )

India vs Pakistan Champions Trophy 2025 Match: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मुकाबले में 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. इसी के साथ, उसने इसी टूर्नामेंट के फाइनल में 2017 में मिली 180 रनों की हार का बदला भी ले लिया. विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए और नाबाद शतक लगाया. यह उनके वनडे करियर का 51वां शतक था,

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गया है. उसे पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. भारत के हाथों मिली हार से उसे गहरा धक्का लगा है. आइए, टीम इंडिया के उन पांच जांबाज हीरो से मिलते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को गहरा जख्म दिया है...

1- विराट कोहली

विराट कोहली पाकिस्तान के सामने जब भी होते हैं, दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं. इस मैच से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन अपनी इस पारी से उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल हैं. उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली ने गिल के साथ 69 और अय्यर के साथ 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

2- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. उन्होंने अपने वनडे करियर की 21वीं हाफ सेंचुरी लगाते हुए 67 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है.

3- शुभमन गिल

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में लगातार दूसरे मैच में प्रिंस यानी शुभमन गिल का जलवा देखने को मिला. उन्होंने 52 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि, वे हाफ सेंचुरी बनाने से चूक गए. इससे पहले, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाए थे.

4- कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 देकर 3 विकेट चटकाए. उन्होंने सलमान आगा और शाहीन अफरीदी को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने नसीम शाह को भी कोहली के हाथों कैच आउट कराया.

5- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता उस समय दिलाई, जब मोहम्मद शमी और हर्षित राणा विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. उन्होंने बाबर आजम को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. बाबर ने 23 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक ने खतरनाक लय में दिख रहे सउद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. शकील ने 76 गेंदों पर 62 रन बनाए.

पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 242 रनों का लक्ष्य

भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 46, बाबर आजम ने 23 और खुशदिल शाह ने 38 र बनाए. भारत की तरफ से हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख