Begin typing your search...

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब वे वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वनडे की 287 पारियों में हासिल की. वे सबसे तेज 13000, 12000, 11000, 10000, 9000 और 8000 रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी
X
( Image Source:  ICC )

Virat Kohli 14000 ODI Runs: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. इसल दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 14 हजार रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. उन्होंने यह कारनामा अपने 299वें मैच में किया, जिससे वे सबसे तेज 14 हजार बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं.

कोहली ने हरिस रउफ की गेंद पर 13वें ओवर में 14 हजार रनों का आंकड़ा छुआ. आज के मैच से पहले, उन्होंने 286 पारियों में 13985 रन बनाए थे. इस तरह उन्होंने इस मैच में 15 रन बनाते ही 14 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया. आज के मैच को मिलाकर कोहली ने अपने वनडे करियर में 50 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं.

कोहली ने 287 पारियों में 14 हजार रन बनाए

कोहली ने 287 पारियों में 14 हजार रन बनाए हैं. इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. कोहली ने 175 पारियों में सबसे तेज 8000 रन, 194 पारियों में सबसे तेज 9000 रन, 205 पारियों में सबसे तेज 10 हजार रन, 222 पारियों में सबसे तेज 11 हजार रन, 242 पारियों में सबसे तेज 12 हजार रन और 267 पारियों में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले भी खिलाड़ी हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने 23 साल के करियर में 18426 रन बनाए हैं. वहीं, कुमार संगकारा ने 15 साल के करियर में 14234 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान ने भारत को दिया 242 रनों का लक्ष्य

बता दें कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. सउद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. एक-विकेट अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा को मिला.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख