विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत की तरफ से बने सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही, वे अब भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब वे रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 3 कैच दूर हैं.

Virat Kohli Catch Record : भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में इतिहास रच दिया. मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तानी पारी के 47वें ओवर में यह कारनामा किया.
कोहली ने 299वें वनडे मैच में 158 कैच लिए. उनसे पहले, अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में 156 कैच लिए थे. मौजूदा खिलाड़ियों में रोहित शर्मा 270 मैचों में 96 कैच लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
सबसे ज़्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं कोहली
कोहली वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज़्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम सबसे ज़्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 218 कैच लिए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 160 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. इस तरह कोहली अगर तीन कैच और ले लेते हैं तो वे पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंग.
वनडे में भारत के लिए सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले फील्डर
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 156 कैच लिए थे. वहीं, राहुल द्रविड़ ने 124, जबकि सुरेश रैना ने 102 कैच लिए थे.
वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
वनडे में महेला जयवर्धने और रिकी पोटिंग के बाद तीसरे नंबर पर कोहली हैं. वहीं, चौथे नंबर मोहम्मद अजहरुद्दीन, जबकि पांचवें नंबर पर रॉस टेलर हैं. टेलर ने 142 कैच लिए थे.
कोहली ने मैच में किन खिलाड़ियों का लिया कैच?
कोहली ने हर्षित राणा की गेंद पर खुशदिल शाह का कैच लेकर इतिहास रचा. इससे पहले, उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का कैच पकड़ा था.