Ind Vs Pak: कोहली की नाबाद सेंचुरी, अय्यर की फिफ्टी; भारत ने पाकिस्तान से लिया 2017 की हार का बदला
Champions Trophy 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने नाबाद सेंचुरी लगाई, जबकि श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3, जबकि हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले. वहीं, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला. पढ़ें, मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स...

Champions 2025 India vs Pakistan Match Live Updates: चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने नाबाद सेंचुरी लगाई, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
विराट कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल हैं. श्रेयस अय्यर ने 56, शुभमन गिल ने 46, कप्तान रोहित शर्मा ने 20 और हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाए. अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3, जबकि हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले. वहीं, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.
सउद शकील ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान की तरफ से सउद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इसके अलावा, इमाम-उल-हक ने 10, बाबर आजम ने 23, मोहम्मद रिजवान ने 46, सलमान आगा ने 19, तैय्यब ताहिर ने 4, खुशदिल शाह ने 38, शाहीन शाह अफरीदी ने 0, नसीम शाह ने 14 और हरिस रउफ ने 8 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या को 2, जबकि अक्षर पटेल, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.
भारत लगातार 12वीं बार टॉस हारा
इससे पहले, भारत ने लगातार 12वें मैच में टॉस गंवाया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. दोनों इस समय अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. भारत ने अपने पहले मुकाबले में 20 फरवरी को बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 19 फरवरी को 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. आइए, जानते हैं मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स..
IND Vs PAK LIVE MATCH HIGHLIGHTS
- श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर की 21वीं हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 67 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्हें खुशदिल शाह ने आउट किया. अय्यर ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.
- विराट कोहली आज अपनी पुरानी लय में नजर आए. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. कोहली ने 27वें ओवर में नसीम शाह की पहली गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
- अबरार अहमद ने पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड किया. गिल ने 46 रन बनाए. इस समय टीम का स्कोर 100 रन था. गिल ने कोहली के साथ 69 रनों की साझेदारी की.
- भारत को पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. टीम का स्कोर 31 रन पर 1 विकेट है.
- भारत ने 3 ओवर में 20 रन बना लिए हैं. रोहित ने दूसरे ओवर में नसीम शाह के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाया. तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने भी शाहीन अफरीदी के ओवर में दो चौके लगाए.
- पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रनों पर ऑल आउट हो गई. खुशदिल शाह को हर्षित राणा ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
- पाकिस्तान को नौवां झटका 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा, जब हरिस रउफ रन आउट हो गए. उन्होंने 7 गेंद पर 8 रन बनाए. 49 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 241 रन है.
- कुलदीप यादव को तीसरी सफलता मिली है. उन्होंने 47वें ओवर की चौथी गेंद पर नसीम शाह को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को आठवां झटका दिया. इस समय पाकिस्तान का स्कोर 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन है.
- कुलदीप यादव ने भारत 43वें ओवर की चौथी गेंद पर छठी सफलता दिलाई, उन्होंने सलमान आग को 19 रन के स्कोर पर जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. इस समय पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं.
- रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान को 37वें ओवर में पांचवां झटका दिया. उन्होंने तैय्यब ताहिर को क्लीन बोल्ड कर पहला विकेट लिया. ताहिर ने 4 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 37 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन है.
- पाकिस्तान को चौथा झटका 35वें ओवर में लगा, जब बेहतरीन लय में दिख रहे सउद शकील को हार्दिक पांड्या ने अक्षर पटेल को हाथों कैच आउट कराया. यह हार्दिक का दूसरा विकेट था. शकील ने 76 गेंदों पर 62 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर इस समय 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन है.
- मोहम्मद रिजवान और सउद शकील के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है.दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े. इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने रिजवान को आउट कर तोड़ा. रिजवान ने 46 रन बनाए. भारत को यह सफलता 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ.
- सउद शकील ने शानदार अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 63 गेंदों पर 50 रन बनाया है. शकील के वनडे करियर का यह चौथा अर्धशतक है. पाकिस्तान का स्कोर 31 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन है. रिजवान 71 गेंदों पर 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
- पाकिस्तान ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं.
- इमाम-उल-हक को 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने रन आउट किया. उन्होंने 10 रन बनाए.
- पाकिस्तान को बाबर आजम के रूप में पहला झटका लगा. उन्हें हार्दिक पांड्या ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया. बाबर ने 23 रन बनाए.
रो-को का पाकिस्तान के खिलाफ रहा है शानदार रिकॉर्ड
रो-को यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और आईसीसी इवेंट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मैच में दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं.
रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ 109 रन बनाए हैं. इसमें 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. वहीं, वर्ल्डकप में उन्होंने 3 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 241 रन बनाए हैं, जिसमें 140 रन उनका हाइएस्ट स्कोर है.
रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 19 मैचों में 51.35 की औसत से 873 रन बनाए थे. इसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. दुबई में 2018 के एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने नाबाद 111 रन बनाए थे. इसके बाद, 2019 में सेंचुरियन में वनडे वर्ल्डकप में उनकी 140 रन की पारी को भला कोई कैसे भूल सकता है. वहीं, 2023 में हुए वनडे वर्ल्डकप में उन्होंने 63 गेंदों पर 86 रन की तूफानी पारी खेली थी.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मुकाबलों में 1 अर्धशतक की मदद से 124 रन बनाए. इसमें नाबाद 81 रन उनका हाइएस्ट स्कोर है. वहीं, वर्ल्डकप के 4 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 209 रन बनाए.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हरिस रउफ और अबरार अहमद.