Begin typing your search...

भारत क्या पाकिस्तान से ले पाएगा 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला, क्या बोले फैन्स?

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत क्या इस मैच को जीतकर 2017 में इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार का बदला ले पाएगा? इस पर क्रिकेट फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब कोई चमत्कार ही जीत दिला सकता है.

भारत क्या पाकिस्तान से ले पाएगा 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला, क्या बोले फैन्स?
X
( Image Source:  ANI )

Champions Trophy India vs Pakistan Match: चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला दुबई में जारी है. पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है. अगर भारत इस मैच को जीतता है तो यह 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला होगा. उस मैच में भारत को 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. आइए, जानते हैं कि इस मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स का क्या मानना है...

दुबई में एक फैन ने कहा कि भारत के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि विराट कोहली भारत के लिए बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

'मुझे उम्मीद है कि भारत यह मैच जीतेगा'

एक अन्य फैन ने कहा, "मैं यहां मैच देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं... मुझे उम्मीद है कि भारत यह मैच जीतेगा..."

'कोई चमत्कार ही पाकिस्तान को जिता सकता है'

दुबई में एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए गए रन पर्याप्त नहीं हैं. ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो भारत ने इनसे अधिक रन बनाए हैं. पाकिस्तान को जीतने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी.

'यह एक साधारण मैच है, जिसे भारत जीतेगा'

IND vs PAK मैच पर अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि भारत निश्चित रूप से जीतेगा. यह एक बेमेल मैच है... भारत की स्पोर्ट्स स्किल्स पाकिस्तान से बहुत अधिक हैं. यह एक साधारण मैच है जिसे भारत जीतेगा.

रोहित शर्मा के बचपन के गुरु ने क्या कहा?

मुंबई में रोहित शर्मा के बचपन के मेंटर योगेश पटेल ने कहा कि लोग भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए. रोहित काफी परिपक्व हैं. मुझे लगता है कि हम समझदारी से खेलेंगे.

पाकिस्तान की तरफ से सउद शकील ने बनाए सबसे ज्यादा रन

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 241 रन बनाए हैं. सउद शकील ने 62, मोहम्मद रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए. बाबर आजम ने 23, जबकि इमाम-उल-हक ने 10 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले, जबकि हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख