तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में नजर आ रहा असली राहुल! शास्त्री बोले- टेस्ट में अब औसत 50 तक पहुंचाना चाहिए
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके टैलेंट के मुताबिक उनका औसत 50 के करीब होना चाहिए. इंग्लैंड में जारी टेस्ट सीरीज़ में राहुल ने दो शतक लगाकर खुद को साबित किया है. उन्होंने तकनीकी सुधार करके अपनी बल्लेबाज़ी में निखार लाया है. शास्त्री ने कहा कि राहुल अब अपने करियर के पीक पर हैं और आने वाले वर्षों में ढेरों शतक जड़ सकते हैं.

Ravi Shastri on KL Rahul: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल की मौजूदा फॉर्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनके अंदर मौजूद प्रतिभा के अनुसार उनका बल्लेबाजी औसत अब 50 के करीब होना चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद राहुल अब भारतीय बल्लेबाजी क्रम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में हैं. उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाते हुए इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट में दो शतक जड़े हैं.
33 वर्षीय राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए यह दिखा दिया कि वह टेस्ट में अब अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं. टेस्ट करियर में उनके अब तक 3632 रन हैं, औसत 35.3, जिसमें 10 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.
सीरीज में 375 रन, शास्त्री बोले- अब दिख रहा असली राहुल
अंग्रेज़ों के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में राहुल अब तक 375 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. शास्त्री ने कहा, “दुनिया में कोई ऐसा नहीं था जिसने राहुल की प्रतिभा पर सवाल उठाया हो, लेकिन लोग इसलिए नाराज थे क्योंकि वो उस टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. इस सीरीज में असली राहुल नजर आ रहा है.”
टेक्निकल बदलाव ने राहुल को बनाए परिपक्व बल्लेबाज़
शास्त्री ने राहुल के तकनीकी सुधारों की तारीफ करते हुए कहा, “उसने फ्रंट फुट की पोजीशन में थोड़ा बदलाव किया है, जिससे उसकी बैक लिफ्ट और स्ट्रोक प्लेसमेंट बेहतर हुए हैं. खासकर जब गेंद मूव कर रही होती है, तब भी वह संतुलित नज़र आता है.”
राहुल का टेस्ट करियर अब सुनहरा दौर में
राहुल अब इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके नाम अब चार शतक हैं, जबकि राहुल द्रविड़ के पास छह हैं. शास्त्री का मानना है कि राहुल अब अपने टेस्ट करियर के स्वर्णिम दौर में है. उन्होंने कहा, “ये उसके करियर का पीक टाइम है. अगले तीन-चार साल उसे भरपूर रन बनाने हैं. वह अब बहुत टेस्ट भारत में भी खेलेगा, इसलिए उसका औसत 50 के करीब जाना चाहिए.”
अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में
फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड को बढ़त मिली हुई है और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. सभी की निगाहें एक बार फिर राहुल की तकनीकी मजबूती और निरंतरता पर टिकी होंगी.