Begin typing your search...

IPL Playoff RCB vs PBKS: क्वालीफायर-1 में दो दमदार टीमें, बराबरी का घमासान, जीते तो मिलेगी सीधे फ़ाइनल में एंट्री

आईपीएल 2025 के क्वालिफ़ायर-1 में पॉइंट्स टेबल की नंबर-1 पंजाब किंग्स और नंबर-2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार टॉप-2 में आमने-सामने होंगी. 17 सीज़न से खिताब को तरसती दोनों टीमें नए कप्तानों रजत पाटीदार व जितेश शर्मा की अगुवाई में उतरेंगी. जीतने वाली सीधे फाइनल में जाएगी, हारने वाली एलिमिनेटर विजेता से भिड़ेगी. आंकड़े बराबरी, मुकाबला रोमांचक; स्ट्राइक रेट, गेंदबाज़ी और दबाव तय करेंगे नतीजा.

IPL Playoff RCB vs PBKS: क्वालीफायर-1 में दो दमदार टीमें, बराबरी का घमासान, जीते तो मिलेगी सीधे फ़ाइनल में एंट्री
X

अब तक 17 आईपीएल सीज़न में इन दोनों टीमों के प्रशंसकों के आंसू गिरे, दिल टूटे पर ये दोनों टीमें एक मज़बूत कड़ी से आपस में जुड़ी रहीं. सीज़न बदलते गए पर यह जोड़ है कि अब तक टूटा ही नहीं. दरअसल, यह जोड़, दोनों टीमों के आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफ़ी उठाने का मौक़ा नहीं मिलने का है. हम बात कर रहे हैं आईपीएल की दो टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की.

18वें सीज़न में एक बार फिर ये दोनों टीमें ऐसा दमदार प्रदर्शन कर रही हैं जो पिछले कुछ सालों से अलग हट कर है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों की रगों में फिर जोश और दमदार प्रदर्शन करने का जज्बा एक बार फिर तेज़ी से बह रहा है. अतीत के बोझ को पीछे छोड़ कर दोनों टीमों ने अब तक असाधारण प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि आज ये दोनों पॉइंट टेबल की नंबर-1 और नंबर-2 टीमें हैं और प्लेऑफ़ मुक़ाबलों के पहले क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में आमने-सामने हैं.

दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ़ के मायने

2025 में आईपीएल का 18वां सीज़न खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इससे जुड़ा एक विज्ञापन तो सब को याद ही होगा, जिसमें बेंगलुरु के लिए जर्सी नंबर 18 पहनने वाले विराट कोहली को दिखाया जाता है. तो क्या इस साल रॉयल चैलेंज़र्स बेंगलुरु की टीम अपने सबसे अहम खिलाड़ी और जर्सी नंबर-18 विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट जीतेगी? यह तो 3 जून की शाम को होने वाले आईपीएल के फ़ाइनल खेले जाने पर ही पता चल पाएगा. हालांकि, विराट की टीम को उससे पहले आज प्लेऑफ़ के क्वालिफ़ायर- 1 में पंजाब किंग्स का मुक़ाबला करना है. इस मुक़ाबले की विजेता टीम को आईपीएल के फ़ाइनल में सीधी एंट्री मिल जाएगी.

दोनों ही टीमें अपने नए नवेले कप्तानों के नेतृत्व में खेल रही हैं. रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के नेतृत्व में बेंगलुरु ने सभी सात अवे मैच जीतने का नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 2016 के बाद पहली बार टॉप-2 टीमों में शामिल हुई. तो पंजाब की टीम 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ़ में पहुंची है. पॉइंट टेबल में नंबर-1 और नंबर-2 पर रहीं ये दो टीमें इस सीज़न में दो बार आपस में भिड़ीं, वहां पलड़ा बराबरी का रहा. दोनों ने एक दूसरे को हराया. आंकड़े बताते हैं कि कुछ ऐसा ही हाल दोनों टीमों के बीच पिछले 18 सालों के दौरान रहा है. आईपीएल में अब तक ये दोनों टीमें 35 बार भिड़ी हैं. जहां बेंगलुरु 17 तो पंजाब किंग्स ने 18 मुक़ाबले जीते हैं. हालांकि, पिछले तीन सालों (2023 से) में दोनों टीमों ने पांच मुक़ाबले खेले हैं और इनमें चार बार आरसीबी को जीत हासिल हुई.

कांटे की टक्कर का मुक़ाबला

दोनों ही टीमों के लिए एक दूसरे के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों को आउट करने की चुनौती होगी. विराट और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने बेंगलुरु के लिए इस सीज़न की 11 पारियों में छह अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है. तो 176 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए हैं. हालांकि, अर्शदीप टी20 में फिल सॉल्ट को चार बार आउट कर चुके हैं, पर विराट के ख़िलाफ़ उनकी नहीं चलती है. श्रेयस को यह पता ही होगा, लिहाजा विराट को दो बार आउट करने वाले हरप्रीत बरार को वो शुरू से ही गेंद थमा दें तो हैरानी नहीं होगी. वहीं पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह को तीन बार आउट कर चुके भुवनेश्वर शुरू से ही आक्रामक दिखें तो अचरज नहीं होना चाहिए क्योंकि वे श्रेयस को भी तीन बार आउट कर चुके हैं और श्रेयस को उनकी गेंदों पर रन बनाने में भी मुश्किल होती रही है.

अगर हेज़लवुड क्वालिफ़ायर-1 खेले तो श्रेयस को और भी ख़तरा होगा क्योंकि वो तीन बार उन्हें (श्रेयस को) आउट कर चुके हैं. वहीं अगर युजवेंद्र चहल यह मुक़ाबला खेले तो उनसे सबसे अधिक ख़तरा आरसीबी के मिडिल ऑर्डर को होगा. लखनऊ के ख़िलाफ़ दमदार पारियां खेलने वाले मयंक अग्रवाल, स्टैंडइन कप्तान जितेश शर्मा और कप्तान रजट पाटीदार तीनों के प्रदर्शन चहल के ख़िलाफ़ अच्छे नहीं रहे हैं. चहल ने मयंक को छह बार, जितेश को तीन बार तो पाटीदार को भी दो बार आउट कर चुके हैं.

प्लेऑफ़ में बेंगलुरु और पंजाब की टीमें कैसा खेलती रही है?

अब तक आरसीबी ने 10 बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई किया है. फिर भी यह टीम अब तक सिल्वर से ही संतोष करती रही है. इस दौरान उसे 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फ़ाइनल में खेलने का मौक़ा मिला लेकिन अब तक एक बार भी वो यह प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी नहीं जीत सकी है. आरसीबी पिछले साल (2024 में) भी प्लेऑफ़ में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर राउंड में उसे राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. वहीं, पंजाब किंग्स ने 11 सालों में पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई करते हुए टॉप-2 में जगह बनाई. पर कोच रिकी पोंटिंग कहते हैं कि उनकी टीम ने अब तक कुछ भी हासिल नहीं किया है. पंजाब की टीम अब तक केवल चार बार ही प्लेऑफ़ में पहुंच सकी है.


आईपीएल 2025स्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख