RCB या PBKS... बारिश के चलते क्वालिफायर-1 रद्द होता है तो कौन-सी टीम फाइनल में पहुंचेगी? जानें क्या कहता है IPL का नियम
आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-1 मुकाबला 29 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच 29 मई को होना है, लेकिन अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो कौन-सी टीम फाइनल में पहुंचेगी और किसे एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालिफायर-2 में भिड़ना होगा? आइए, जानते हैं कि इस बारे में आईपीएल का नियम क्या कहता है...
IPL 2025 Qualifier 1 RCB Vs PBKS: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में 29 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आपस में भिडेंगी. इस टीम को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से क्वालिफायर-2 खेलना होगा.
पंजाब ने मुंबई इंडियंस, जबकि बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकरर क्वालिफायर-1 में एंट्री की है, लेकिन अगर क्वालिफायर-1 का मैच बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो कौन-सी टीम फाइनल में पहुंचेगी और इसका फैसला कैसे होगा? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं...
अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो कौन फाइनल में पहुंचेगा?
आईपीएल के नियमों के अनुसार, यदि क्वालिफायर 1 बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो जाता है, तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. इस सीजन में पंजाब किंग्स ने 14 में से 9 मैच जीतकर 19 अंक हासिल किए हैं और बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है. वहीं, RCB ने भी 9 मैच जीते हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट कम है.
इसलिए, यदि मैच रद्द होता है, तो पंजाब किंग्स सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. RCB को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर 2 में एलिमिनेटर के विजेता से मुकाबला करना होगा.
प्लेऑफ शेड्यूल:
- क्वालिफायर 1: PBKS vs RCB – 29 मई, मुल्लांनपुर
- एलिमिनेटर: मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंस – 30 मई, मुल्लांपुर
- क्वालिफायर 2: 1 जून, अहमदाबाद
- फाइनल: 3 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ध्यान देने वाली बात यह है कि आईपीएल 2025 में केवल फाइनल के लिए ही रिजर्व डे निर्धारित किया गया है; क्वालिफायर 1 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है.
बारिश की स्थिति में क्या होगा?
यदि मैच के दौरान बारिश होती है, तो अंपायरों के पास 120 मिनट का अतिरिक्त समय होगा ताकि मैच को पूरा किया जा सके. यदि इस अतिरिक्त समय में भी मैच नहीं हो पाता, तो अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम (इस मामले में पंजाब किंग्स) फाइनल में पहुंचेगी. इसलिए, मौसम की स्थिति पंजाब किंग्स के पक्ष में है, लेकिन RCB को उम्मीद होगी कि मौसम साफ रहे ताकि वे मैदान पर मुकाबला कर सकें.





