अश्लील ऑडियो, महिला को किस करने का फोटो... इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर की डर्टी कहानी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व कप जीताने वाले एक एक्स कैप्टन का नाम हाल के दिनों में गंभीर विवादों से जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर एक कथित अश्लील ऑडियो लीक होने और एक महिला के साथ उनकी नजदीकियों वाली तस्वीर वायरल होने के बाद उनके निजी जीवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नाम आते ही 2005 की ऐतिहासिक एशेज जीत और 2010 का टी20 विश्व कप ज़रूर याद आता है और इन दो ऐतिहासिक पलों की धड़कन अगर कोई थी, तो वह थे पॉल कॉलिंगवुड. इंग्लैंड के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और जुझारू ऑलराउंडर.
आज वही पॉल कॉलिंगवुड अचानक से गायब हो चुके हैं, सिर्फ पब्लिकली ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की प्लानिंग से भी. पॉल कॉलिंगवुड का नाम कई बार विवादों में आ चुका है. कभी वह कथित सेक्स ऑडियो स्कैंडल में फंसे, तो कभी टैक्स चोरी. चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ कि इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट में कभी भरोसेमंद चेहरा कहे जाने वाले कॉलिंगवुड पर सवाल उठने लगे?
ECB की प्लानिंग में नहीं कॉलिंगवुड
22 मई 2024 यह वह तारीख़ थी जब कॉलिंगवुड ने आखिरी बार इंग्लैंड क्रिकेट सेटअप में भाग लिया था. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच से अचानक हटते हुए उन्होंने पर्सनल रीजन कारण बताया था. लेकिन डेली मेल की एक रिपोर्ट ने यह खुलासा किया कि उन्हें अपकमिंग एशेज सीरीज़ के लिए कोचिंग स्टाफ में शामिल नहीं किया जा रहा. यानी उनकी वापसी अब कम से कम अगले साल की गर्मियों तक भी मुश्किल दिखती है.
स्ट्रिप क्लब विवाद से लेकर किस फोटो तक
साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले पॉल कॉलिंगवुड केप टाउन के 'मैवरिक्स स्ट्रिप क्लब' में जाने पर पकड़े गए. ECB ने उन पर £1,000 का जुर्माना लगाया. इसके बाद साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट हार के तुरंत बाद उनकी एक महिला के साथ बीच पर तस्वीरें वायरल हुईं. लोगों ने कहा कि वह हार के बाद सीरियस नहीं थे.
कॉलिंगवुड का कथित सेक्स स्कैंडल
अप्रैल 2023 से पॉल कॉलिंगवुड विवादों में घिर गए हैं. उनके एक्स साथी खिलाड़ी ग्रेम स्वान ने एक पॉडकास्ट में दावा किया था कि क्रिकेटरों के बीच एक अश्लील ऑडियो रिकॉर्डिंग फैली थी. कहा जाता है कि इस रिकॉर्डिंग में कॉलिंगवुड कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे, जो करीब दो घंटे तक चली. यह रिकॉर्डिंग कब और कहां की गई, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्वान ने इस मामले को बेकार बताते हुए कहा कि यह तो कॉलिंगवुड का असली रूप है और मजाक में उन्हें महान टूरिस्ट कहकर टाल दिया.
टैक्स विवाद में भी फंसे क्रिकेटर
जब कोलिंगवुड ने अचानक टीम से दूरी बनाई, तब एक और मामला सामने आया. एचएम रेवेन्यू एंड कस्टम्स से लगभग 2 करोड़ का टैक्स विवाद. टैक्स विभाग का आरोप था कि उन्होंने अपनी कंपनी "पीडीसी राइट्स" के जरिए एड रेवेन्यू को छुपाकर टैक्स देने से बचने की कोशिश की. मामला पहले 2009 में खत्म हुआ था, लेकिन फिर खोल दिया गया. 2024 में कॉलिंगवुड केस हार गए. यही वह समय था जब उन्होंने इंग्लैंड का ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच छोड़ने की बात कही थी. बताया गया कि वे लंदन में टैक्स केस निपटा रहे थे.