Begin typing your search...

IND Vs ENG 3rd Test: क्या यही बैजबॉल है? भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दिन 3 की रनरेट से बनाए रन, रूट ने रचा इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए, हालांकि, इस दौरान टीम का रनरेट करीब 3 का रहा. यह बैजबॉल युग में पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड ने पहले दिन इतने कम रनरेट के साथ रन बनाए हों, वह भी ऑल आउट हुए बिना... जो रूट 99 रन पर नाबाद हैं. उनकी नजरें 37वीं सेंचुरी पर टिकी हुई हैं.

IND Vs ENG 3rd Test: क्या यही बैजबॉल है? भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले दिन 3 की रनरेट से बनाए रन, रूट ने रचा इतिहास
X
( Image Source:  Social Media )

India Vs England 3rd Test Day 1 Highlights: बहुत गुरूर था इंग्लैंड को बैजबॉल पर, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी में वो पैनी धार, वो विस्फोटक बल्लेबाजी और वो आक्रामक शैली कहीं नजर नहीं आई... आमतौर पर 5 की रनरेट से ऊपर बैटिंग करने वाली इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे रन बनाने के लिए जूझती नजर आई. यही वजह रही कि लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर महज 251 रन बनाए.

इंग्लैंड का यह हाल तब है, जब जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं. रूट ने 191, जबकि स्टोक्स ने 191 गेंदें खेली हैं. रूट अपने 37वें शतक से महज 1 रन दूर हैं. वे 99 रन पर, जबकि स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अब तक 170 गेंद में 79 रन की साझेदारी हो चुकी है.

Bazball युग में पहली बार इंग्लैंड ने एक दिन में बनाया सबसे कम स्कोर

यह Bazball युग में पहला ऐसा मौका है, जब इंग्लैंड पहले दिन ऑलआउट नहीं हुआ और फिर भी उसका स्कोर इतना कम रहा. इंग्लैंड ने 3.02 की रनरेट के साथ रन बनाए, जो Bazball युग में इंग्लैंड का दूसरा सबसे धीमा रनरेट है, जब उन्होंने कम से कम 50 ओवर बल्लेबाज़ी की हो. इससे भी धीमा रनरेट सिर्फ 2024 में खेले गए रांची टेस्ट के तीसरे दिन था, जब इंग्लैंड ने 53.5 ओवर में 145 रन (2.69 RPO) बनाए थे.



जो रूट 99 पर नाबाद रहने वाले इंग्लैंड के छठे खिलाड़ी

रूट 18वें बल्लेबाज़ और इंग्लैंड के लिए छठे खिलाड़ी बन गए हैं, , जो दिन के अंत में 99 रन पर नाबाद लौटे. दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले के सभी 17 बल्लेबाज़ अगले दिन शतक पूरा करने में सफल रहे. अब सबकी निगाहें रूट के शतक पूरा करने पर होंगी. रूट भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन बनाए वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी को 2 विकेट

भारत की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने पहले दिन सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. उन्होंने जैक क्रॉली (18) और बेन डकेट (43) को पवेलियन भेजा. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11) को क्लीन बोल्ड कर दिया, जबकि रविंद्र जडेजा ने ओली पोप (44) को कैच आउट कराया.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख