3 टेस्ट और 410 रन... क्या डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे शुभमन गिल? गावस्कर बोले- मुझे पूरा विश्वास है
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज़ में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 565 रन बना डाले हैं, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। उनकी इस फॉर्म ने उन्हें ब्रैडमैन के ऐतिहासिक 974 रनों के रिकॉर्ड की ओर अग्रसर कर दिया है। दिलीप वेंगसरकर ने गिल की क्षमता की तारीफ की लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर थोड़ी आशंका जताई, जबकि सुनील गावस्कर ने विश्वास जताया कि गिल लॉर्ड्स में उनका 774 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Shubman Gill Bradman record: शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले ही सीरीज़ में ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि अब उनके हर रन से इतिहास बनता नजर आ रहा है. सिर्फ दो टेस्ट में 565 रन, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक शामिल है. गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब उनकी नजरें महान डॉन ब्रैडमैन के 974 रनों के रिकॉर्ड पर हैं, जो किसी भी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन हैं.
एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने 269 और 161 की पारियों के साथ न सिर्फ पहले दो टेस्ट में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि एक भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी का कीर्तिमान भी बनाया. अब उनके सामने दो बड़े लक्ष्य हैं- सुनील गावस्कर के 771 रन (एक सीरीज़ में किसी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वोच्च स्कोर) और ब्रैडमैन के 974 रन...
“डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ें शुभमन गिल”
हालांकि, पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर मानते हैं कि ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बात करना अभी जल्दबाज़ी होगी. उन्होंने कहा, “शुभमन शानदार फॉर्म में हैं और वे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज़ हैं. मैं चाहता हूं कि वे ये रिकॉर्ड हासिल करें, लेकिन हमारे लिए व्यक्तिगत रिकॉर्ड नहीं बल्कि टीम की जीत ज्यादा अहम है. उन्होंने बतौर कप्तान और बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन किया है और यही नेतृत्व की असली पहचान है.”
“मुझे खुशी होगी अगर SG मेरा एक और रिकॉर्ड तोड़े”
दूसरी ओर, सुनील गावस्कर को भरोसा है कि गिल उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में यह रिकॉर्ड टूट सकता है. गिल के पास तकनीक की शुद्धता है, और सबसे जरूरी बात ये है कि वो टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाज़ी करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मुझे खुशी होगी अगर SG (शुभमन गिल) मेरा एक और रिकॉर्ड तोड़े..”
गिल की लय और आत्मविश्वास को देखकर यही लगता है कि वह इतिहास रचने से अब ज्यादा दूर नहीं हैं. बस जरूरत है एक और बड़ी पारी की...