Begin typing your search...

ऋषभ पंत स्टंप माइक पर अक्सर बोलते क्यों रहते हैं? भारतीय उप-कप्तान ने खुद किया खुलासा

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बताया कि स्टंप के पीछे उनकी लगातार बात करने की आदत उन्हें उनके बचपन के कोच स्व. तारक सिन्हा से मिली है, जो उन्हें आत्म-प्रेरणा के लिए खुद से बात करने को कहते थे. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट से पहले पंत ने टीम के भीतर बेहतर संवाद और कप्तान शुभमन गिल के साथ मजबूत तालमेल की सराहना की. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आकाश दीप के 10 विकेट की प्रशंसा की, जिन्होंने भारत की 336 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ऋषभ पंत स्टंप माइक पर अक्सर बोलते क्यों रहते हैं? भारतीय उप-कप्तान ने खुद किया खुलासा
X
( Image Source:  @Sahil_Malhotra1 )

Rishabh Pant press conference: टीम इंडिया के उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत अपनी मजेदार बातों और स्टंप माइक पर सुनाई देने वाली चुटीली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले पंत ने खुलासा किया कि यह आदत उन्हें बचपन में उनके कोच स्वर्गीय तारक सिन्हा से मिली.

Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत ने कहा, "मेरे कोच तारक सिन्हा सर ने सिखाया था कि खुद से बात करते रहो. ये आदत बचपन से है. इससे मुझे काफी मदद मिलती है."

आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में चटकाए 10 विकेट

27 वर्षीय पंत ने हाल ही में विंबलडन में अपनी मौजूदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरी थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम के प्रदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी ऑन-फील्ड केमिस्ट्री पर बात की. दूसरे टेस्ट में बुमराह के न खेलने के बावजूद युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी में 6 विकेट झटके और भारत की 336 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई.

पंत ने की कप्तान शुभमन गिल की तारीफ

पंत ने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, "जब मैदान के बाहर रिश्ते अच्छे होते हैं, तो मैदान पर बातचीत और तालमेल बेहतर होता है." उन्होंने यह भी जोड़ा कि बुमराह भले न हों, लेकिन सिराज और आकाश दीप ने जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई."

गिल के लिए इंग्लैंड का मास्टर प्लान तैयार

गिल के लिए इंग्लैंड ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हमारे पास गिल समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को रोकने के लिए प्लान तैयार है. गिल ने पहले दो मैचों में बहुत अच्छा खेला.

जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब 4 साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी हो रही है. उन्हें लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. जोश टंग को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रेडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख