विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को क्यों कहा अलविदा? लंदन में पहली बार किया खुलासा
विराट कोहली ने इस साल मई में चुपचाप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. लंदन में युवराज सिंह के चैरिटी इवेंट के दौरान उन्होंने पहली बार इसका कारण बताते हुए मज़ाक में कहा, "हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ लो वक्त आ गया है." कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए और 40 मैचों में भारत को जीत दिलाई, जिससे वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए. उन्होंने T20I से पहले ही संन्यास लिया था, अब वह सिर्फ वनडे खेलना जारी रखेंगे.

Virat Kohli on his test retirement: भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार विराट कोहली ने मई 2025 में चुपचाप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. न कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस, न कोई संकेत, बस सोशल मीडिया पर एक छोटा-सा मैसेज. उस समय उन्होंने संन्यास के पीछे कोई कारण नहीं बताया, लेकिन अब 8 जुलाई को लंदन में आयोजित एक इवेंट में पहली बार उन्होंने चुप्पी तोड़ी.
यह इवेंट पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की चैरिटी संस्था YouWeCan Foundation के लिए रखा गया था, जिसमें दुनिया भर के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स शामिल हुए. इसी दौरान कोहली ने संन्यास पर कहा, “मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी थी… जब हर चार दिन में दाढ़ी कलर करनी पड़े, तो समझ जाओ कि वक्त आ गया है.”
123 टेस्ट में 30 शतक के साथ बनाए 9320 रन
36 वर्षीय विराट कोहली ने अपने 13 साल के शानदार टेस्ट करियर में 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 46.85 रहा, जो किसी भी टेस्ट बल्लेबाज़ के लिए गौरव की बात है.
बतौर कप्तान 68 में से 40 टेस्ट में दिलाई जीत
बतौर कप्तान कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कमान संभाली, जिनमें से 40 में जीत दिलाई- भारत के किसी भी कप्तान द्वारा सबसे अधिक। 58.82% की जीत प्रतिशत के साथ वे दुनिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं (कम से कम 50 टेस्ट कप्तानों में).
अब केवल वनडे खेलते हुए दिखाई देंगे कोहली
कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से 2024 में संन्यास ले चुके हैं, जब भारत ने अमेरिका में आयोजित T20 वर्ल्ड कप जीता था. अब वह केवल वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे.
RCB ने पहली बार जीता आईपीएल खिताब
इस साल आईपीएल में कोहली का एक और सपना पूरा हुआ, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब जीता. भावुक कोहली ने तब भी कहा था कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट की अहमियत IPL से 'पांच स्तर ऊपर' है.