2027 वर्ल्डकप तक टिके रहेंगे कोहली-रोहित? ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया, RO-KO के प्रदर्शन पर टिकी फैंस की निगाहें; देखें शेड्यूल
भारत की वनडे टीम गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और नए कप्तान शुभमन गिल शामिल हैं. गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम ने पर्थ में अभ्यास सत्र शुरू कर दिया है. इस दौरे को रोहित-कोहली की वापसी और 2027 वर्ल्ड कप तक उनके भविष्य की योजनाओं के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

India vs Australia ODI Series 2025 Schedule: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया गुरुवार सुबह पर्थ पहुंच गई. इस दौरे के साथ भारतीय टीम मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतरने जा रही है. टीम में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और नए वनडे कप्तान शुभमन गिल शामिल हैं.
टीम की यात्रा में कुछ देरी जरूर हुई, लेकिन आखिरकार खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहुंच गए. पर्थ एयरपोर्ट पर केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी के साथ कई अन्य सदस्य नजर आए. वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी सपोर्ट स्टाफ बुधवार शाम दिल्ली से रवाना हुए थे. वे टीम से बाद में जुड़ेंगे.
शेड्यूल और मुकाबलों की रूपरेखा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद टीमें 23 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर को सिडनी में आमने-सामने होंगी. तीन मैचों की यह सीरीज खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी.
अभ्यास और मीडिया शेड्यूल
टीम इंडिया ने पर्थ पहुंचने के बाद गुरुवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र रखा है, जबकि शुक्रवार से मुख्य ट्रेनिंग शुरू होगी. 17 और 18 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में लगातार अभ्यास सत्र होंगे, जिनके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी निर्धारित की गई हैं.
भारत का पूरा ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है:
- 16 अक्टूबर: पर्थ पहुंचना, वैकल्पिक अभ्यास सत्र
- 17 अक्टूबर: अभ्यास सत्र, प्रेस कॉन्फ्रेंस (12:30pm स्थानीय समय)
- 18 अक्टूबर: अभ्यास सत्र, प्रेस कॉन्फ्रेंस (1pm स्थानीय समय)
- 19 अक्टूबर: पहला वनडे – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सुबह 9 बजे IST, पर्थ)
- 20 अक्टूबर: एडिलेड के लिए प्रस्थान
- 21-22 अक्टूबर: एडिलेड ओवल पर अभ्यास सत्र और प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 23 अक्टूबर: दूसरा वनडे – एडिलेड (सुबह 9 बजे IST)
- 24 अक्टूबर: सिडनी के लिए प्रस्थान
- 25 अक्टूबर: तीसरा वनडे – सिडनी (सुबह 9 बजे IST)
रोहित-कोहली की वापसी पर फैंस की नजर
इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर है. दोनों दिग्गजों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाई है, लेकिन खबरों के अनुसार वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की योजना बना रहे हैं. इस बीच शुभमन गिल के हाथों में टीम की कमान है, जो उनके नेतृत्व में भारत के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली यह सीरीज न केवल आगामी टी20 सीरीज की तैयारी मानी जा रही है, बल्कि भारत के वनडे फॉर्म और टीम संतुलन की बड़ी परीक्षा भी होगी. क्रिकेट फैंस के लिए यह दौरा खास होने वाला है, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद कोहली और रोहित एक बार फिर साथ में मैदान पर उतरेंगे.