Begin typing your search...

2027 ODI World Cup में नजर आएंगे RO-KO या नहीं? हेड कोच Gautam Gambhir ने दिया बड़ा इशारा

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 2027 का वनडे विश्व कप होने में अभी दो साल से भी ज्यादा समय है. इसलिए वर्तमान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. बता दें कि रोहित और विराट टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे में सक्रिय हैं, जिसमें उनका लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप में खेलना है.

2027 ODI World Cup में नजर आएंगे RO-KO या नहीं? हेड कोच Gautam  Gambhir ने  दिया बड़ा इशारा
X
( Image Source:  BCCI )

Gautam Gambhir on Rohit Sharma Virat Kohli: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर खुलासा किया. दोनों खिलाड़ी अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, और उनके लिए केवल वनडे क्रिकेट ही अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट बचा है. गंभीर ने कहा कि भारतीय दिग्गजों की नजरें 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 50-ओवर वर्ल्ड कप पर हैं.

गौतम गंभीर ने कहा, “विश्व कप अभी दो साल से अधिक दूर है. इसलिए वर्तमान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. वे दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनका अनुभव टीम के लिए मूल्यवान रहेगा. हमें उम्मीद है कि उनकी यह सीरीज सफल होगी और टीम के लिए भी अच्छे नतीजे आएंगे.”

19 अक्टूबर से शुरू होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज

कोहली और शर्मा भारत के 15 सदस्यीय ODI स्क्वाड का हिस्सा हैं, जो 19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम की कप्तानी नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के हाथ में होगी, जो पहली बार 50-ओवर टीम के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने किया क्लीन स्वीप

इससे पहले, ओपनर केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाते हुए भारत को दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज़ पर सात विकेट से जीत दिलाई और टीम ने 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप की. 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दिन के पहले सत्र में लक्ष्य हासिल कर लिया, जबकि वेस्टइंडीज़ की ओर से कप्तान रोस्टन चेज़ ने दो विकेट लिए. मैच में कुलदीप यादव ने आठ विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.

बदलाव के दौरे से गुजर रही टीम इंडिया

वर्तमान में, 26 वर्षीय शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया बदलाव के दौरे से गुजर रही है, खासकर कोहली और रोहित जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद... गिल की कप्तानी में भारत ने पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से जीत हासिल की थी. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी.

इस प्रकार, टीम इंडिया का ध्यान न केवल आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, बल्कि 2027 वर्ल्ड कप में सफलता की तैयारी पर भी केंद्रित है, जहां कोहली और शर्मा का अनुभव अहम भूमिका निभा सकता है

क्रिकेट न्‍यूजरोहित शर्माविराट कोहली
अगला लेख