Begin typing your search...

Pakistan ने India को दिया जोर का झटका, South Africa को 93 रनों से हराकर WTC Points table में लगाई लंबी छलांग

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हराकर उनकी 10 मैचों की जीत की लकीर तोड़ दी और WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. नोमान अली के 10 और शाहीन शाह अफरीदी के 4 विकेट ने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज स्पिन और रिवर्स स्विंग को संभालने में नाकाम रहे. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट सोमवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा.

Pakistan ने India को दिया जोर का झटका, South Africa को 93 रनों से हराकर WTC Points table में लगाई लंबी छलांग
X
( Image Source:  x.com/ProteasMenCSA )

Pakistan ने पहले टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन South Africa को 93 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की, जिससे South Africa की 10 मैचों की लगातार जीत का सिलसिला खत्म हो गया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान World Test Championship (WTC) पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है.

पाकिस्तान के कप्तान Shan Masood ने कहा, "हमेशा अच्छा स्टार्ट जरूरी होता है. पिछले टेस्ट चैंपियन टीम के खिलाफ खेलना एक शानदार अवसर है. घर पर टेस्ट क्रिकेट खेलना और जीत के साथ शुरुआत करना बहुत उत्साहजनक है. हमने आज मैच को अपने पक्ष में कर लिया और अब अगले मुकाबले पर ध्यान है."

Noman Ali और Shaheen Shah Afridi ने साउथ अफ्रीका को किया ढेर

मैच में प्रमुख योगदान left-arm spinner Noman Ali और Shaheen Shah Afridi का रहा. Noman Ali ने मैच में 191 रन देकर 10 विकेट चटकाए, जबकि अफरीदी ने दूसरी पारी में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके इस प्रदर्शन से South Africa की बल्लेबाजी लाइनअप 183 रन पर ढेर हो गई. Noman Ali ने हाल के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में 46 विकेट लिए हैं, जिनमें England के खिलाफ 20 और West Indies के खिलाफ 16 विकेट शामिल हैं. इस मैच में उनके आंकड़े पहले पारी में 6-112 और दूसरी पारी में 4-79 रहे.

Dewald Brevis ने 51 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

South Africa ने चौथे दिन की शुरुआत 51-2 से की थी और 277 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना किया. सुबह के सत्र में Tony de Zorzi (पहली पारी में सेंचुरी) 16 रन पर Afridi की गेंद पर आउट हुए, जबकि Tristan Stubbs केवल 2 रन बनाकर Salman Ali Agha के हाथों कैच आउट हुए. Dewald Brevis और Ryan Rickelton ने 73 रनों की साझेदारी कर थोड़ी लड़ाई दिखाई. Brevis ने Noman Ali की एक ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए और 51 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन जल्द ही आउट हो गए. Rickelton ने 145 गेंदों में 45 रन बनाए और off-spinner Sajid Khan ने उन्हें आउट किया.

दोपहर के बाद South Africa की मुश्किलें बढ़ीं. Senuran Muthusamy साजिद की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. अफरीदी ने शेष बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को जीत दिलाई.

सोमवार से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट सोमवार को Rawalpindi में शुरू होगा. South Africa के गेंदबाजी विकल्प Keshav Maharaj के वापसी के साथ मजबूत होंगे, जो पहले टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. यह मैच पाकिस्तान की घरेलू परिस्थितियों में स्पिनरों की प्रभावशीलता और South Africa की स्पिन और रिवर्स स्विंग को संभालने में असफलता को दर्शाता है.

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि घरेलू परिस्थितियों में उसकी टीम अत्यधिक मजबूत है. उसके स्पिनर्स South Africa जैसी विदेशी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं.

क्रिकेट न्‍यूजपाकिस्तान
अगला लेख