NAM vs SA T20I: नामीबिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हराया; कौन रहा मैच का हीरो?
NAM vs SA T20I : नामीबिया ने क्रिकेट इतिहास में बड़ा कारनामा करते हुए साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. आखिरी गेंद पर जेन ग्रीन ने चौका जड़कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका ने पहले 8 विकेट पर 134 रन बनाए थे, जिसे नामीबिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ग्रीन 30 और रुबेन ट्रुम्पेलमैन 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

NAM vs SA T20I : नामीबिया ने 11 अक्टूबर को इतिहास रच दिया है. उसने इकलौते टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. जेन ग्रीन ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई, जो आने वाले कई सालों तक याद की जाएगी. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए, जिसे नामीबिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जेन ग्रीन 30 और Ruben Trumpelmann 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
विंडहोक के नए स्टेडियम में यह रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह वही मैदान है जो 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया गया है. इसके उद्घाटन के दिन ही नामीबिया ने क्रिकेट इतिहास का सबसे यादगार पल बना दिया.
नामीबियाई गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
मैच में नामीबियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को केवल 134 रनों पर रोक दिया. हालांकि, रनचेज़ के दौरान नामीबिया ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन उन्होंने रनों की रफ्तार पर नियंत्रण रखा और लक्ष्य से संपर्क नहीं टूटने दिया. जेन ग्रीन ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. शुरुआत में वह स्ट्राइक रोटेट करने में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन आखिरी दो ओवरों में उन्होंने गियर बदलते हुए शानदार चौके-छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाई.
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने फेंकी 10 वाइड और 2 नो-बॉल
साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में पूरी तरह से तालमेल नहीं बैठा सकी. गेंदबाजों ने 10 वाइड और 2 नो-बॉल फेंकीं, जो अंत में उनके लिए भारी पड़ीं. वहीं, तेज़ गेंदबाज जेराल्ड कोएट्ज़ी के सीने की चोट के कारण मैदान छोड़ने से टीम की योजनाएं और कमजोर पड़ गईं.
साउथ अफ्रीका को किसी एसोसिएट देश ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हराया
यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका को किसी एसोसिएट ने टी20 इंटरनेशनल में हराया है. इसके साथ ही, नामीबिया ने टी20 इंटरनेशनल में चौथी बार किसी फुल मेंबर देश को हराया है. इससे पहले वह आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका को भी हरा चुका है.
मैच के बाद पूरा नामीबियाई ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा
मैच के बाद पूरा नामीबियाई ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा. खिलाड़ी मैदान में दौड़ पड़े और दर्शकों के साथ लैप ऑफ ऑनर लिया. उद्घाटन दिवस पर ऐसी जीत ने विंडहोक स्टेडियम को नामिबिया क्रिकेट इतिहास का प्रतीक बना दिया.