Begin typing your search...

सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड यशस्वी ही तोड़ेगा... जायसवाल का मुरीद हुआ यह पूर्व खिलाड़ी, कहा- उनके शतक भारत को जीत दिलाते हैं

यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार 175 रन की पारी खेली, जिससे उनकी प्रतिभा और स्थिरता फिर से साबित हुई. उन्होंने KL राहुल और साई सुदर्शन के साथ बड़ी साझेदारियां की और अपने टेस्ट करियर में पांचवीं बार 150+ रन बनाए. यह उनका 24 साल से पहले सातवां शतक था, जो उन्हें ब्रैडमैन, सचिन और सोबर्स जैसी महान हस्तियों के साथ जोड़ता है.

सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड यशस्वी ही तोड़ेगा... जायसवाल का मुरीद हुआ यह पूर्व खिलाड़ी, कहा- उनके शतक भारत को जीत दिलाते हैं
X
( Image Source:  BCCI )

Yashasvi Jaiswal 175 runs Vs West Indies: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट में 175 रन की शानदार पारी खेली, जिससे उनकी प्रतिभा और काबिलियत फिर से सबके सामने आ गई. उनकी इस पारी में धैर्य, नियंत्रण और शालीनता का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खास बनाता है.

जायसवाल ने शुरुआत में सावधानी बरती और धीरे-धीरे विपक्षी गेंदबाजी पर दबाव बनाया. उन्होंने KL राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की, जो टीम को मजबूती प्रदान करने वाली रही. इसके बाद उन्होंने साई सुदर्शन के साथ 193 रन की साझेदारी जोड़कर भारतीय पारी को एक बड़ा आधार दिया. सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक जायसवाल अपनी लय में आ चुके थे. उन्होंने ढीली गेंदों पर शानदार खेल दिखाया, रन बनाए और स्ट्राइक रोटेट करते रहे. उन्होंने अपना शतक शानदार अंदाज में पूरा किया और 26 टेस्ट में पांचवीं बार 150+ रन पार किए। दिन 2 की सुबह उनकी पारी 175 रन पर रन आउट होकर समाप्त हुई.

“यशस्वी ऐसा बल्लेबाज है जो धैर्य के साथ बड़े शतक बना सकता है”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी जायसवाल के प्रदर्शन से प्रभावित हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा की. कैफ ने लिखा, “यशस्वी ऐसा बल्लेबाज है जो धैर्य के साथ बड़े शतक बना सकता है. अपनी पहली 26 मैचों में उनके आंकड़े सचिन और विराट के बराबर हैं. उनके शतक ज्यादातर भारत को जीत की राह पर ले जाते हैं. सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड, यशस्वी ही तोड़ेगा.”

24 साल की उम्र से पहले सातवां टेस्ट शतक

इस शतक ने जायसवाल को क्रिकेट इतिहास में भी प्रतिष्ठित जगह दिलाई. यह उनका 24 साल की उम्र से पहले सातवां टेस्ट शतक था. यह उपलब्धि केवल कुछ दिग्गजों ने ही हासिल की है, जिसमें डॉन ब्रैडमैन (12), सचिन तेंदुलकर (11), और गारफील्ड सोबर्स (9) शामिल हैं. इसके साथ ही वे जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टेयर कुक और केन विलियमसन जैसी महान शख्सियतों की कतार में शामिल हो गए.

जायसवाल अपने डेब्यू के बाद m सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर

जायसवाल के टेस्ट डेब्यू के बाद से भारतीय ओपनिंग लाइनअप में उनका योगदान अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा है. इस अवधि में उन्होंने अकेले सात शतक बनाए, जबकि बाकी भारतीय ओपनर्स ने मिलकर केवल छह शतक बनाए. विश्व स्तर पर इस समय उनके बाद सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले ओपनर इंग्लैंड के बेन डकेट हैं, जिन्होंने चार शतक लगाए.

23 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन का आंकड़ा किया पार

सिर्फ 23 साल की उम्र में जायसवाल ने 50 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया, और वह चौथे भारतीय लेफ्ट-हैंडेड ओपनर बने जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया. पहले सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और शिखर धवन थे. अपनी शालीनता, निरंतरता और बड़े मैचों में काबिलियत के साथ यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे उज्जवल बल्लेबाजों में से एक बनकर उभर रहे हैं

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख