Begin typing your search...

यह जीत मेरे लिए सब कुछ है, रोहित-कोहली और अश्विन... ओवल टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत के बाद बोले केएल राहुल

भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली. मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन और चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने सिर्फ 4 विकेट में मैच पलट दिया. सिराज ने 5 विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने निर्णायक यॉर्कर से जोश टंग का विकेट लिया. KL राहुल ने इस जीत को टेस्ट क्रिकेट की वापसी का प्रतीक बताया. उन्होंने रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर भी बयान दिया.

यह जीत मेरे लिए सब कुछ है, रोहित-कोहली और अश्विन... ओवल टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत के बाद बोले केएल राहुल
X
( Image Source:  BCCI )

KL Rahul reaction on Rohit Kohli: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने ऐसी जीत दर्ज की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाज़ी और भारत की तेज़ गेंदबाज़ों की धारदार रणनीति ने इंग्लैंड को मात्र 6 रन से हरा दिया, और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से बराबरी पर समाप्त कर दिया.

पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड फेवरेट था- टीम को केवल 35 रन चाहिए थे और उसके 4 विकेट बाकी थे, लेकिन मोहम्मद सिराज की आक्रामक शुरुआत ने कहानी पलट दी. उन्होंने पहले जेमी स्मिथ को आउट किया, जिनका बल्ला बाहर जाती गेंद पर लगा और जुरेल ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इसके बाद जेमी ओवरटन को एक तेज़ अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. डीआरएस भी भारत के पक्ष में रहा.


निर्णायक क्षण तब आया. जब प्रसिद्ध कृष्णा ने 141 किमी/घंटा की रफ्तार से एक यॉर्कर फेंकी जो जोश टंग के मिडिल स्टंप को उड़ा ले गई. इंग्लैंड का स्कोर 347/6 से 354/9 हो गया और जीत दूर जाती दिखने लगी. आखिरी उम्मीद के तौर पर चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाज़ी करने उतरे, लेकिन सिराज ने अंतिम वार कर दिया. उन्होंने गस एटकिनसन को विकेट के पीछे जुरेल के हाथों कैच कराकर भारत को यादगार जीत दिलाई.

"ये जीत मेरे लिए सब कुछ है"

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, "ये जीत मेरे लिए सब कुछ है. मैंने चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप की जीत देखी है, लेकिन इस टेस्ट की अहमियत उससे कम नहीं. इस सीरीज़ ने साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट जिंदा है और दमदार है." उन्होंने आगे कहा, "रोहित, विराट, अश्विन की गैरहाज़िरी में सब मुझसे इंग्लिश कंडीशन को लेकर सवाल पूछ रहे थे, तभी मुझे अहसास हुआ कि मेरी भूमिका बदल गई है. गिल शानदार कप्तानी कर रहा है- फ्रंट से लीड की, टीम से कनेक्शन बनाया और रणनीतिक फैसले लिए. उसमें एक सफल टेस्ट कप्तान बनने की पूरी क्षमता है."


शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने विपरीत परिस्थितियों में जज्बा दिखाया और इंग्लैंड को उसी की ज़मीन पर चौंकाकर एक नई शुरुआत का संकेत दे दिया. गेंदबाज़ी हो या क्षेत्ररक्षण, टीम ने हर विभाग में जीत के लिए जी-जान लगा दी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख