भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में 6 रन से हराया, सिराज के 5 विकेट; सीरीज 2-2 से ड्रॉ, लेकिन यह ख्वाब रह गया अधूरा
भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. उन्होंने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत की जीत पर मुहर लगाई.

India Vs England 5th Test Highlights: भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. उन्होंने गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत की जीत पर मुहर लगाई. एक समय जो रूट और हैरी ब्रूक के शतक के बाद लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथ से फिसल जाएगा, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को रोमांचक जीत दिलाई.
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 बनाकर 23 रन की लीड ली. दूसरी पारी में भारत ने 396 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही, भारत ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, उसका सीरीज जीतने का ख्वाब अधूरा रह गया.
भारत का जबरदस्त फाइटबैक
भारत ने पहली पारी में 224 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद इंग्लैंड को ज्यादा रनों की बढ़त हासिल नहीं करने दिया. सिराज और कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 247 रन पर समेट दिया. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड एक समय हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच हुई 195 रनों की साझेदारी के दम पर जीत के बिल्कुल दहलीज तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की.
301 रन पर ब्रूक का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम 367 रन तक आते-आते ऑलआउट हो गई. सिराज ने 5 और कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए. आकाश दीप ने भी ब्रूक का बहुमूल्य विकेट चटकाया, जिसके बाद इंग्लैंड की बैटिंग तहस-नहस हो गई. गिल और ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
मोहम्मद सिराज को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. उन्होंने सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए.
इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में भारतीय पेसर के सबसे ज्यादा विकेट
- मोहम्मद सिराज- 23 (2025)
- जसप्रीत बुमराह- 23 (2021/22)
- कपिल देव- 22 (1981/82)
- भुवनेश्वर कुमार- 19 (2014)
- जसप्रीत बुमराह- 19 (2024)
करुण नायर का अर्धशतक
भारत की पहली पारी में करुण नायर ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 57 रन बनाए. उनके अलावा, यशस्वी जायसवाल ने 2, केएल राहुल ने 14, साई सुदर्शन ने 38, कप्तान शुभमन गिल ने 21, रविंद्र जडेजा ने 9, ध्रुव जुरेल ने 19 और वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से एटकिंसन ने 5 और जोश टंग ने 3 विकेट चटकाए. वोक्स को भी 1 विकेट मिला.
जैक्र क्रॉली-ब्रूक की हाफ सेंचुरी
इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जड़ा. क्रॉली ने 64, बेन डकेट ने 43, ओली पोप ने 22, जो रूट ने 29, ब्रूक ने 53, जैकब बेथेल ने 6, जेमी स्मिथ ने 8 और एटकिंसन ने 11 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल ने लगाई सीरीज की दूसरी सेंचुरी
यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज की दूसरी सेंचुरी लगाई. उन्होंने दूसरी पारी में 118 रन बनाए. उनके अलावा, आकाश दीप ने 66, जडेजा ने 53, सुंदर ने 53, ध्रुव जुरेल ने 34, राहुल ने 7, सुदर्शन ने 11 और गिल ने 11 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से टंग ने 5, एटकिंसन ने 3 और ओवरटन ने 2 विकेट चटकाए.
हैरी ब्रूक और जो रूट का शतक
इंग्लैंड की दूसरी पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शानदार शतक जड़ा. ब्रूक ने 111 और रूट ने 105 रन बनाए. इसके अलावा, बेन डकेट ने 54, जैक क्रॉली ने 14, कप्तान ओली पोप ने 27, बेथेल ने 5, स्मिथ ने 5, ओवरटन ने 9 और एटकिंसन ने 17 रन बनाए.