Begin typing your search...

Test Twenty: क्रिकेट का नया फॉर्मेट, जिसमें टेस्ट और T20 का दिखेगा रोमांच; जानिए इसकी खास बातें

क्रिकेट में नया फॉर्मेट 'टेस्ट ट्वेंटी' लॉन्च किया गया है, जिसमें टेस्ट और T20 के नियमों का मिश्रण है. इसमें हर टीम को दो पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, मैच तेज और रोमांचक होगा, और नतीजा जीत, हार, टाई या ड्रॉ किसी भी रूप में हो सकता है. एबी डिविलियर्स और मैथ्यू हेडन ने इसे खिलाड़ियों के लिए रचनात्मक और चुनौतीपूर्ण बताया है. अभी यह फॉर्मेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल नहीं हुआ है,

Test Twenty:  क्रिकेट का नया फॉर्मेट, जिसमें टेस्ट और T20 का दिखेगा रोमांच; जानिए इसकी खास बातें
X
( Image Source:  Sora_ AI )

Test Twenty Format: क्रिकेट के इतिहास में 15 मार्च 1877 को पहला टेस्ट मैच खेला गया था. इसके बाद समय के साथ खेल में नए-नए फॉर्मेट्स की शुरुआत हुई. वनडे क्रिकेट के आने से खेल में गति और रोमांच बढ़ा, वहीं टी-20 क्रिकेट ने दर्शकों के लिए मनोरंजन को और तेज किया. इसके बाद द हंड्रेड, टी-10 जैसे फॉर्मेट्स ने क्रिकेट के नए रंग दिखाए. अब खेल में एक और नया फॉर्मेट ‘टेस्ट ट्वेंटी’ की एंट्री हुई है।

द फोर्थ फॉर्मेट के सीईओ और वन वन सिक्स नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव बहिरवानी ने बताया कि इस नए फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट और T20 के नियमों का मिश्रण होगा. टेस्ट ट्वेंटी में हर टीम को दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा, ठीक वैसे ही जैसे टेस्ट मैच में होता है, लेकिन मैच की अवधि टेस्ट की तरह लंबी नहीं होगी. इसका उद्देश्य तेज और रोमांचक क्रिकेट पेश करना है, जिससे दर्शक लगातार खेल का आनंद ले सकें.



इस फॉर्मेट में मैच का नतीजा जीत, हार, टाई या ड्रॉ किसी भी रूप में हो सकता है. कुछ नियम टेस्ट से लिए गए हैं और कुछ T20 से, लेकिन इसमें बदलाव किए गए हैं ताकि खेल रोमांचक और संतुलित बना रहे.



सलाहकार बोर्ड में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

टेस्ट ट्वेंटी के सलाहकार बोर्ड में क्रिकेट के दिग्गज एबी डिविलियर्स, क्लाइव लॉयड, मैथ्यू हेडन और हरभजन सिंह शामिल हैं. एबी डिविलियर्स ने कहा कि इस फॉर्मेट में सबसे आकर्षक बात खिलाड़ियों को अपनी रचनात्मकता दिखाने की आज़ादी है. यह बिना किसी डर के क्रिकेट है, जिसमें दोनों पारियों में टिके रहना और संतुलन बनाए रखना सिखाया जाता है.


यह फॉर्मेट युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है: मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन ने कहा कि यह फॉर्मेट युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. लंबा प्रारूप खेल में चरित्र, कौशल, मानसिक और शारीरिक क्षमता की परीक्षा लेता है. टेस्ट ट्वेंटी में एक दिन में दो अलग-अलग पारियों में कुल 80 ओवर खेल होंगे, जिससे टेस्ट की गहराई और T20 के रोमांच का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा.


हालांकि, फिलहाल यह फॉर्मेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल नहीं हुआ है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह नया रोमांच निश्चित ही उत्साहजनक साबित होगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख