Begin typing your search...

14 अक्टूबर 2025 का राशिफल: तुला को मिलेगा भाग्य का साथ, मकर को धन की चिंता, सिंह को नए अवसर; जानें बाकी राशियों का हाल

14 अक्टूबर का दिन कई राशियों के लिए मिलाजुला रहेगा. मेष और सिंह को आर्थिक लाभ के संकेत हैं, वहीं कर्क और वृश्चिक को तनाव से बचने की सलाह दी गई है. तुला राशि वालों के लिए भाग्य का साथ रहेगा और नए अवसर मिल सकते हैं. मकर राशि को वित्तीय सतर्कता रखनी होगी जबकि मीन राशि को अधूरे काम पूरे करने का मौका मिलेगा. कुल मिलाकर, दिन मेहनत और संयम से सफलता पाने का है.

14 अक्टूबर 2025 का राशिफल: तुला को मिलेगा भाग्य का साथ, मकर को धन की चिंता, सिंह को नए अवसर; जानें बाकी राशियों का हाल
X
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Published on: 13 Oct 2025 1:51 PM

Horoscope for October 14, 2025: मंगलवार 14 अक्‍टूबर का दिन कुछ राशियों के लिए अवसरों से भरा रहेगा, तो कुछ को सावधानी बरतने की जरूरत है. ज्योतिष के अनुसार 14 अक्टूबर का दिन आर्थिक और भावनात्मक दोनों मोर्चों पर उतार-चढ़ाव से भरा हो सकता है. मेष, सिंह और तुला राशि के जातकों के लिए यह दिन शुभ संकेत दे रहा है, जबकि वृश्चिक और मकर राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुछ लोगों के लिए यह दिन मेहनत का परिणाम दिखाएगा, तो कुछ को गलत फैसलों से बचने की चेतावनी देगा. ग्रहों की स्थिति यह इशारा कर रही है कि आत्मसंयम और धैर्य ही सबसे बड़ी ताकत होगी. ऐसे में जरूरी है कि आप जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निर्णय न लें और अपने रिश्तों, धन और स्वास्थ्य पर खास ध्यान दें.

मेष राशि

आर्थिक नजरिए से आज का दिन लाभदायक रहेगा. आज के दिन किसी महत्वपूर्ण कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है और शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आज आपके प्रयासों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. लोगों से आज के दिन ज्यादा मेल-मिलाप का सिलसिला बना रहेगा. पारिवारिक माहौल में आज के दिन खुशहाली आएगी. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी लेकिन आपको अपने खर्चो पर लगाम लगाना होगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा और आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा. आज के दिन आप किसी जरूरतमंद की सहायता करने में आगे आएंगे. आज के दिन कामकाज के मामले में आपको अच्छी सफलता हासिल हो सकती है. आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिल सकता है. जो लोग किसी व्यापार से संबंधित हैं उनको आज के दिन किसी अच्छी डील को हाथ से निकलने नहीं देना है. पारिवारिक मामलों में आपकी कुछ गलतफहमियां दूर होंगी और प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को आज भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आज के दिन नए-नए तरह के बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं,जहां से आप अच्छा खासा धन एकत्रित कर सकते हैं. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. जो लोग नौकरी में हैं आज के दिन उनकी कुछ दिक्कतों को अंत होगा जिससे कार्यस्थल पर आपके लिए सकारात्मक माहौल बना रहेगा. लोगों संग बेहतर संवाद स्थापित होगा. प्रेमी जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आपको निवेश के मामलों में लंबी अवधि में बना रहना होगा।

कर्क राशि

कार्यस्थल पर आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. कर्क राशि वालों को आज के दिन ज्यादा भागदौड़ बनी रह सकती है. आज के दिन आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती है. धन संबंधी मामलों में आज के दिन आपको बहुत ही सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा. आज के दिन किसी के साथ वाद-विवाद करने की नौबत आ सकती है जिससे आपको बचना होगा. प्रेम जीवन में आज के दिन आपको तनाव से बचना होगा. साथी का भावनाओं का विशेष ध्यान आपको देना होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभकारी साबित होगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती रहेगी और नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज उनको नई नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. आज के दिन जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. सेहत अच्छी रहेगी. वहीं दिन के दूसरे हिस्से में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. आपको आज किसी दूसरे को उधार धन से बचना होगा नहीं तो उसके वापस आने की उम्मीद बहुत ही कम रहेगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार तरीके से बीतेगा. मन पूरे दिन प्रसन्न रहेगा. ऊर्जा और आत्मविश्वास से पूरे दिन लबरेज रहेंगे. आपके अंदर आलस्य बिल्कुल नहीं रहेगा, जिससे सभी काम को बड़े ही उत्साह और जोश से पूरा करेंगे. कार्यक्षेत्र में आज का दिन आपके आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा. आर्थिक रूप से लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. पारिवारिक माहौल बहुत ही खुशनुमा बना रहेगा. स्वारस्थ्य के मामले में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको बाहर की चीजों को खाने से बचना होगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिसे कई तरह के पुराने काम पूरे होंगे. आज के दिन अच्छा आर्थिक लाभ और धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आज के दिन परिवार में सुख, शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहेगा. आपकी आज के दिन किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जहां पर साथ बैठकर किसी योजना पर काम कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में एक नई तरह की शुरुआत संभव है. जो लोग किसी तरह का कोई व्यापार करते हैं आज के दिन उनको कुछ नया और बड़ा आर्डर मिल सकता है. जहां से अच्छी आय बन सकती है.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन कई मोर्चों पर लड़ने के लिए रहेगा. आज के दिन आपको एक साथ कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. हाथ आए कुछ मौके निकल सकते हैं जिससे आपके मन में निराशा का भाव रहेगा. कुछ कामों को करने में आज धन की ज्यादा जरूरत होगी जिसे पूरा करने में आपको किसी से धन उधार मांगना पड़ सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज उनके विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. आज के दिन परिवार के सदस्यों संग बैठकर किसी मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं. वैवाहिक और प्रेम जीवन में कुछ मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको बेहतर तालमेल बैठाकर किसी समस्या का सामना करना होगा.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. कुछ कार्यो में आपके लिए दिन शानदार रहेगा वहीं कुछ कामों में आपको निराशा भी हाथ लग सकती है. जो लोग नौकरीपेशा हैं और प्रमोशन की चाह में उनको कुछ नई तरह की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आज के दिन आपके प्रेम संबंधों में निकटता आएगी और एक-दूसरे की भावनाओं को अच्छे ढ़ग से समझने का प्रयास करेंगे. आज के दिन लंबी दूरी की यात्रा का भी संयोग बन रहा है जिससे आपके लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. किसी योजना में आपका अच्छा खासा धन फंस सकता है. ऐसे में आपको बहुत ही सोच-समझकर चलना होगा. करियर-कारोबार में आज का दिन उतना अच्छा नहीं जितना होना चाहिए. कार्यक्षेत्र में आपका सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग मतभेद पैदा हो सकता है. लेकिन दिन के खत्म होने पर संतान की तरफ से कोई खुशखबरी आपको सुनने को मिल सकती है. आज के दिन आपको रुचि धर्म-कर्म के कामों में लगेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज एक साथ कई मोर्चों से खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. दिन जोश और उत्साह से भरपूर रहेगा. कार्यस्थल पर कई तरह के अवसर मिल सकते हैं जिससे आपकी आमदनी में इजाफा हो सकता है. कहीं से कोई आपके लिए काम लेकर आ सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी. लग्जरी चीजों की खरीदारी करने में आपका काफी धन खर्च होगा. प्रेम के मामलों में आपको साथी का भरपूर साथ मिलेगा।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए दिन कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में सामान्य रहेगा. आज के दिन आपके कुछ अधूरे काम पूरे हो सकते हैं वहीं कुछ में अटक भी सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को आज के दिन किसी नए अवसर की तलाश पूरी होगी. आज के दिन पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. घर-परिवार के सदस्यों के बीच आपसी संवाद और प्रेम बना रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन आपको आज के दिन किसी दूसरे का वाहन मांगकर चलाने से बचना होगा.

राशिफल 2025
अगला लेख