Begin typing your search...

बुधदोष बना रहा है मुसीबत की जड़? जानें इसे दूर करने के अचूक उपाय

कुंडली में अगर बुध ग्रह अशुभ स्थिति में हो जाएं तो जीवन में कई तरह की मुश्किलें सामने आने लगती हैं. यह न सिर्फ मानसिक तनाव और अशांति लाता है बल्कि रिश्तों में दरार, व्यापार में नुकसान और शिक्षा में रुकावट तक पैदा कर देता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे बुधदोष कहा गया है, जो सुख-शांति छीनने की ताकत रखता है.

बुधदोष बना रहा है मुसीबत की जड़? जानें इसे दूर करने के अचूक उपाय
X
( Image Source:  Canva )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 20 Sept 2025 6:00 AM IST

ज्योतिष में हर एक ग्रह का विशेष महत्व होता है. जिसका शुभ-अशुभ दोनों ही तरह का प्रभाव व्यक्तियों के ऊपर होता है. ज्योतिष में बुध को शुभ और ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. बुध ग्रह संचार, बुद्धि, तर्क, वाणी और व्यापार-करियर आदि का कारक ग्रह माना जाता है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है उनके जीवन में हर तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. ऐसे लोग संचार साधनों में बहुत ही निपुण होते हैं.

इनके तर्क-वितर्क करने की क्षमता अच्छी होती है. ये लोग करियर-कारोबार में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं. वहीं दूसरी तरफ अगर कुंडली में बुध कमजोर और पीड़ित अवस्था में होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय.

बुधदेव की करें पूजा

कुंडली में बुध ग्रह के कमजोर होने पर बुधवार के दिन बुध ग्रह से संबंधित देवता की पूजा करना सबसे शुभ माना जाता है. ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेशजी की पूजा करनी चाहिए. बुध ग्रहों से संबंधित मंत्रों का जाप करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. बुध के मंत्रों के जाप के बुध दोष कम होता है.

हरे रंग का महत्व

ज्योतिष में हर एक ग्रह का संबंध किसी न किसी रंग से जरूर होता है. बुध ग्रह का संबंध हरे रंग से होता है. इसी वजह से बुधवार के दिन हरे रंग की चीजों का विशेष महत्व होता है. बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनने से बुध की कृपा मिलती है और कुंडली से बुधदोष दूर होते हैं.

दान से बुध को करें मजबूत

कुंडली में अगर बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है तो इस दोष को दूर करने के लिए दान सबसे कारगर उपाय माना जाता है. बुधवार के दिन जरूरतमंदों को हरे रंग के कपड़े दान करें. इस न सिर्फ कुंडली में बुध दोष कम होता है बल्कि शुभ प्रभावों में वृद्दि होती है.

पन्ना धारण करने से दूर होंगे दोष

अगर किसी की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना धारण करना शुभ होता है. पन्ना बुध ग्रह का रत्न होता है. इसलिए इसको धारण करने से बुध ग्रह की ऊर्जा में वृद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है.

तुलसी की पूजा करें

कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए हर बुधवार के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है.

धर्म
अगला लेख