Begin typing your search...

कौन थीं निकिता राव गोदिशाला? अमेरिका में हुई हत्या, पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट से मिला शव- जानें कहां तक पहुंची जांच

Who Is Nikita Rao Godishala: अमेरिका के मैरीलैंड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 27 वर्षीय भारतीय महिला निकिता राव गोदिशाला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उनका शव उनके पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है. हत्या के बाद आरोपी पूर्व प्रेमी ने खुद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर भारत भाग गया.

कौन थीं निकिता राव गोदिशाला? अमेरिका में हुई हत्या, पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट से मिला शव- जानें कहां तक पहुंची जांच
X
( Image Source:  X/ @KrishnaTOI @vani_mehrotra )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 5 Jan 2026 12:07 PM IST

Who Is Nikita Rao Godishala: अमेरिका के मैरीलैंड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 27 वर्षीय भारतीय महिला निकिता राव गोदिशाला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उनका शव उनके पूर्व प्रेमी के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है. इस घटना ने न सिर्फ अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय को झकझोर दिया है, बल्कि भारत में भी गहरी चिंता और आक्रोश पैदा किया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी पूर्व प्रेमी ने खुद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और फिर भारत भाग गया. अब अमेरिकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं और उसकी तलाश तेज कर दी गई है.

मैरीलैंड में मिली निकिता गोदिशाला की लाश

पुलिस के मुताबिक, निकिता राव गोदिशाला का शव अमेरिका के मैरीलैंड स्थित उनके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट से बरामद किया गया. शव पर चाकू के कई घाव पाए गए थे, जिससे हत्या की पुष्टि हुई. 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को पुलिस में निकिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने दावा किया था कि उसने निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर की रात अपने मैरीलैंड अपार्टमेंट में देखा था.

शिकायत के बाद भारत भागा आरोपी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के तुरंत बाद अर्जुन शर्मा अमेरिका से भारत फरार हो गया. इसके अगले ही दिन, 3 जनवरी को जांच के दौरान पुलिस ने उसके घर से निकिता गोदिशाला का शव बरामद किया. जांचकर्ताओं का मानना है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे के आसपास निकिता की हत्या की गई थी.

पूर्व प्रेमी पर हत्या का आरोप

मैरीलैंड पुलिस ने अर्जुन शर्मा पर प्रथम और द्वितीय श्रेणी की हत्या के आरोप लगाए हैं. फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि भारत भागने में उसे किसी तरह की मदद तो नहीं मिली.

कौन थीं निकिता राव गोदिशाला?

निकिता गोदिशाला एक उभरती हुई प्रोफेशनल थीं और हेल्थ-टेक सेक्टर में अपनी अलग पहचान बना चुकी थीं. वह कोलंबिया, मैरीलैंड स्थित वेडा हेल्थ में डेटा और रणनीति विश्लेषक के रूप में कार्यरत थीं. उन्होंने फरवरी 2025 में कंपनी जॉइन की थी और एक साल से भी कम समय में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ऑल-इन अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

भारत से अमेरिका तक का करियर सफर

वेडा हेल्थ से पहले निकिता एक साल से अधिक समय तक मैनेजमेंट साइंसेज फॉर हेल्थ में डेटा एनालिसिस और विज़ुअलाइज़ेशन विशेषज्ञ (तकनीकी सलाहकार) के रूप में काम कर चुकी थीं. इसके अलावा, जून 2022 से मई 2023 के बीच वह यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी से जुड़ी रहीं. भारत में उन्होंने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) अस्पतालों में डेढ़ साल तक क्लिनिकल फार्मासिस्ट इंटर्न और फिर 2 सालों तक क्लिनिकल डेटा स्पेशलिस्ट के रूप में सेवाएं दी थीं.

India News
अगला लेख