Begin typing your search...

19 मिनट 34 सेकेंड भूल जाओ! अब Santoor mom का 7 मिनट वाला Video सोशल पर मचा रहा तहलका; क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर ‘संतूर मॉम’ से जुड़ा एक कथित 7 मिनट के वीडियो वाला पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस वायरल वीडियो या पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. यह रिपोर्ट केवल सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और दावों पर आधारित है.

19 मिनट 34 सेकेंड भूल जाओ! अब Santoor mom का 7 मिनट वाला Video सोशल पर मचा रहा तहलका; क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
X
( Image Source:  X/ @Myonsinn )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 4 Jan 2026 5:43 PM

आजकल सोशल मीडिया पर मां-बेटे के साथ डांस और रील्स का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. जहां अधिकांश वीडियो भावनात्मक जुड़ाव और पीढ़ियों के बीच दूरी कम होने का संदेश देते हैं, वहीं कुछ कंटेंट ऐसे भी सामने आए हैं, जिन्होंने नैतिकता और सामाजिक मूल्यों को लेकर बहस छेड़ दी है. इसी कड़ी में इंस्टाग्राम पर ‘संतूर मॉम रचना’ नाम से चर्चित अकाउंट एक बार फिर सुर्खियों में है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इंस्टाग्राम पर ‘संतूर मॉम रचना’ अक्सर बेटे के साथ वीडियो शेयर करती हैं. इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच लंबे समय से बहस चल रही है. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि मां-बेटे के रिश्ते में इस तरह का कंटेंट कितना उचित है.

7 मिनट के वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल

अब सोशल मीडिया पर ‘संतूर मॉम’ से जुड़ा एक कथित 7 मिनट के वीडियो वाला पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस वायरल वीडियो या पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. यह रिपोर्ट केवल सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और दावों पर आधारित है.

सोशल मीडिया पर इस 7 मिनट के वीडियो वाले पोस्ट को @Myonsinn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है Santoor mom got chill 7:00 min video. हालांकि इस पोस्ट में कोई वीडियो नहीं बल्कि तस्वीर दिखाई गई है. इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स भी कमेंट्स करने के लिए एक्टिव हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

Santoor mom की पोस्ट सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर इसका लिंक मांग रहे हैं तो वहीं कुछ बोल रहे हैं कि क्या है ये? @Vidhi_Patel1 नाम के अकाउंट से कमेंट करके लिखा गया कि '7 मिनट का है पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.' @youknowavii नाम के अकाउंट से कमेंट करके लिखा गया कि 'अरे ये तो वही है ना मां-बेटा'

वायरल
अगला लेख